Kanker Naxal Case NIA Raid Update Journalist Virendra Patel CG News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की टीम ने एक पत्रकार समेत 3 लोगों के घर पर छापेमारी की है।
Kanker Naxal Case NIA Raid Update Journalist Virendra Patel CG News: बताया जा रहा है कि एनआईए ने सुबह से ही भारी संख्या में फोर्स के साथ छापेमारी की है। टीम तीनों के घर में दस्तावेज और अन्य सुराग तलाश रही है। मामला आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के उसेली गांव का है।
Kanker Naxal Case NIA Raid Update Journalist Virendra Patel CG News: मिली जानकारी के अनुसार, एनआईए की टीम नक्सली मामले में पत्रकार वीरेंद्र पटेल समेत 3 लोगों के घर की तलाशी ले रही है। स्थानीय पत्रकार वीरेंद्र पटेल अपने घर के बाहर बताए जा रहे हैं।
देर रात कांकेर पहुंची एनआईए की टीम
Kanker Naxal Case NIA Raid Update Journalist Virendra Patel CG News: एनआईए की टीम ने तीनों संदिग्धों के घर के बाहर स्थानीय पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगा दी है।
Kanker Naxal Case NIA Raid Update Journalist Virendra Patel CG News: बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम देर रात कांकेर पहुंची। फिर सुबह 4 बजे से नक्सल प्रभावित क्षेत्र आमाबेड़ा में आ गई। स्थानीय पुलिस के साथ घरों की तलाशी ले रही है।
ग्रामीणों ने कहा- टीम ने घर-घर जाकर पूछताछ की
Kanker Naxal Case NIA Raid Update Journalist Virendra Patel CG News: ग्रामीणों का कहना है कि एनआईए की टीम अचानक गांव पहुंची। घर-घर जाकर पूछताछ की। पत्रकार के घर पर भी विशेष तलाशी ली गई। हालांकि, अभी तक की तलाशी में क्या जानकारी सामने आई है। इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
कांग्रेस नेता के घर भी रेड
Kanker Naxal Case NIA Raid Update Journalist Virendra Patel CG News: कांग्रेस नेता सुरेश सलाम और स्थानीय पत्रकार वीरेंद्र पटेल के घर पर छापेमारी की गई है। बड़ी संख्या में अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।
Kanker Naxal Case NIA Raid Update Journalist Virendra Patel CG News: मिली जानकारी के अनुसार एनआईए को शक था कि कांग्रेस नेता सुरेश सलाम और स्थानीय पत्रकार वीरेंद्र पटेल नक्सलियों की मदद कर रहे थे।
Kanker Naxal Case NIA Raid Update Journalist Virendra Patel CG News: पुख्ता इनपुट के बाद जांच एजेंसी की टीम ने शनिवार को दोनों के ठिकानों पर छापेमारी की। फिलहाल जांच जारी है। जांच के बाद कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।
Kanker Naxal Case NIA Raid Update Journalist Virendra Patel CG News: ऑपरेशन के लिए एनआईए ने स्थानीय पुलिस की भी मदद ली है। एसपी आईके एलिसेला ने बताया कि जिले में एनआईए का ऑपरेशन जारी है। विस्तृत जानकारी हमसे साझा नहीं की गई है।
एनआईए ने 26 जून को इसी इलाके में की थी छापेमारी
एनआईए ने 26 जून को कांकेर के आमाबेड़ा इलाके में छापेमारी की थी। जिले के करीब आधा दर्जन इलाकों में छापेमारी की गई। इसके बाद कई संदिग्ध दस्तावेजों के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही कई मोबाइल फोन, प्रिंटर और नकदी बरामद की गई।
5 फरवरी 2024 को दर्ज हुआ था अपराध
Kanker Naxal Case NIA Raid Update Journalist Virendra Patel CG News: बता दें कि कांकेर पुलिस ने 5 फरवरी 2024 को अपराध दर्ज किया था, जिसे 22 फरवरी को एनआईए ने अपने कब्जे में ले लिया था। इसके बाद से एनआईए लगातार कांकेर में छापेमारी और जांच कर रही है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS