छत्तीसगढ़

कातिल पति का जंगल में खूनी खेल: पहले पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर यहां दफनाई लाश, जानिए हत्यारे ने क्यों ले ली जान ?

Accused of killing wife arrested in Narharpur block of Kanker: कांकेर जिले के नरहरपुर ब्लॉक में पत्नी की हत्या के आरोप में पति को गिरफ्तार किया गया है. महिला की हत्या करने के बाद आरोपियों ने शव को जंगल में ही दफना दिया. मामला तब सामने आया जब मृतक के पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. सख्ती से पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. रविवार को पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव को बाहर निकाला.

मामला दुधवा चौकी का है, जहां सुनीता नेताम की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके पिता ने 10 अगस्त को दर्ज कराई थी. जांच में जुटी पुलिस ने उसके पति को हिरासत में ले लिया और सख्ती से पूछताछ की, जिसके बाद उसने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या करने की बात कबूल कर ली. आरोपी ने बताया कि पत्नी एक साल से मायके में रह रही थी, जिससे वह परेशान रहता था.

शव को जंगल में ही दफना दिया गया

पुलिस के मुताबिक आरोपी मनहरण नेताम और उसकी पत्नी सुनीता नेताम के बीच विवाद चल रहा था. सुनीता पिछले एक साल से अपने मायके में रह रही थी. इसी बीच 31 जुलाई को मनहरण अपने ससुराल पहुंचा और पत्नी सुनीता व उसके परिजनों से माफी मांगी.

आरोपी उसकी पत्नी सुनीता को यह कहकर ले गया कि वह उसके साथ अच्छे से रहेगी. इस दौरान रास्ते में उनका विवाद भी हुआ, जिस पर मनहरण ने सिंगारवाही के जंगलों में सुनीता की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को जंगल में ही दफना दिया.

बेटी से बात न करने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज

31 जुलाई को सुनीता के जाने के बाद जब 10 अगस्त तक परिवार वालों की सुनीता से बात नहीं हुई तो उन्होंने उसके पिता मनहरण से बात की, लेकिन वह गोलमोल जवाब देकर गुमराह करता रहा. इसी बीच सुनीता के पिता ने दुधवा चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी.

पुलिस ने मनहरण को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो वह टूट गया. हत्या कर शव को जंगल में दफनाने की बात पुलिस को बताई, जिसके बाद पुलिस आरोपी को लेकर जंगल में पहुंची. इस दौरान फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ डॉक्टर भी मौजूद रहे. आरोपियों ने वह जगह बताई जहां शव को दफनाया था, जिसके बाद खुदाई कर शव को बाहर निकाला गया.

आरोपी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह अपनी पत्नी के बार-बार मायके जाने से परेशान था, उनकी शादी 2014 में हुई थी, अब तक उनकी कोई संतान नहीं है, दोनों के बीच विवाद होता रहता था.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

 

Show More
Back to top button