
Kanker-Dhamtari border encounter 3 Naxalites with bounty on their heads killed: कांकेर। छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर रविवार सुबह सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल की। कांकेर-धमतरी बॉर्डर के तियारपानी जंगलों में हुई मुठभेड़ में जवानों ने 3 इनामी नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए नक्सलियों में 2 पुरुष और 1 महिला शामिल है। कांकेर एसपी कल्याण एलिसेला ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है।
मारे गए नक्सलियों की पहचान सीतानदी एरिया कमेटी के कमांडर श्रवण मडकम, नगरी एरिया कमेटी के डिप्टी कमांडर राजेश उर्फ राकेश हेमला और सहयोगी बसंती कुंजाम के रूप में हुई है। श्रवण पर 8 लाख, राजेश पर 5 लाख और बसंती पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था। जवानों ने मौके से SLR, थ्री नॉट थ्री राइफल और 12 बोर बंदूक बरामद की है।

सूचना के आधार पर शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन
कांकेर कोतवाली थाना क्षेत्र के तियारपानी जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद कांकेर DRG, BSF और गरियाबंद पुलिस की संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली। इसी दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में तीनों नक्सली मारे गए
सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की। दोनों ओर से करीब आधे घंटे तक मुठभेड़ चली, जिसमें तीनों नक्सली ढेर हो गए। फिलहाल इलाके में रुक-रुककर फायरिंग जारी है और अन्य नक्सलियों की तलाश की जा रही है। जवानों ने शवों को कांकेर जिला मुख्यालय लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS