Kangana Ranaut: कंगना ने तब्बू को बताया बॉलीवुड सुपरस्टार, कहा- अकेले ही बॉलीवुड को बचा रही हैं…
आपको बता दें कि हाल ही में अंधाधुन एक्ट्रेस तब्बू की फिल्म भूल भूलैया (Bhool Bhulaiyaa) रिलीज हुई थी। अब दृश्यम 2 में भी उनके अभिनय की काफी चर्चा हो रही है। फिल्म दृश्यम 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। ऐसे में कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में तब्बू के लिए एक पोस्ट शेयर कर उनकी खूब सराहना की है। आइए जानते हैं क्या लिखा उन्होंने।
कंगना ने अपने पोस्ट में लिखा कि “इस साल फिल्म भूल भूलैया 2 और दृश्यम 2 रिलीज हुई हैं। इसमें तब्बू जी ने काम किया है। और दोनों ही फिल्में सफल रही हैं।” उन्होंने आगे लिखा- “तब्बू एक ऐसी शानदार अभिनेत्री हैं जिन्होंने 50 की उम्र में भी इस फिल्म इंडस्ट्री को अकेले ही बचा रखा है। उनकी काबिलीयत पर कभी सवाल नहीं उठाया जा सकता। उम्र की इस दहलीज पर स्टारडम को हासिल करना वाकई सरहानीय है।” कंगना ने उन्हें प्रेरणा बताते हुए लिखा- मुझे लगता है कि महिलाओं को उनके अटूट प्रयास और समर्पण के लिए ज्यादा क्रेडिड देना चाहिए। वह सच में एक प्रेरणा हैं।
इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने ताली बजाने वाली इमोजी शेयर करते हुए तब्बू के काम की खूब प्रशंसा की है। कंगना इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में वह पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी।
हाल में कंगना ने आमिर खान को लेकर बयान दिया था। कहा था कि “वो (आमिर खान) 2 करोड़ रुपये के काम के 200 करोड़ रुपये लेते हैं। आमिर और करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chadda) को लेकर कंगना रनौत शुरुआत से ही बयानबाजी कर रही थीं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।