स्लाइडर

MP Politics: कमलनाथ के बागेश्वर धाम जाने के सवाल पर सिंधिया ने किया किनारा, कांग्रेस को लेकर कही ये बात

धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात के दौरान पीसीसी चीफ कमलनाथ और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात के दौरान पीसीसी चीफ कमलनाथ और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मीडिया ने कमलनाथ के बागेश्वर धाम की शरण में जाने का सवाल पूछा। इस पर उन्होंने मीडिया के सवाल का किनारा करते हुए कहा कि कांग्रेस की रणनीति और उनकी विचारधारा हर कोई जानता है। उन्होंने कहा कि जिस राज्य में दल ने प्रदेश के साथ धोखा किया है उसे जनता कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने बागेश्वर धाम और कमलनाथ के बयान को लेकर कोई जवाब नहीं दिया। वे सीधे तौर पर इस बयान को लेकर बचते हुए नजर आए।

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने जी-20 को लेकर कहा कि विश्व के सबसे बड़े 20 देशों की अहम बैठक हुई। इसमें पहले सत्र में केंद्र सरकार की तरफ से हमारी प्रस्तुति रही। उसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बीच बड़े देशों के साथ-साथ नौ देशों को और इसमें शामिल किया गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा जी-20 कार्यक्रम में कृषि को लेकर भी चर्चा हुई है।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे हैं। जहां एयरपोर्ट पर उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। वे विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे सबसे पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। उसके बाद सिंधिया विकास यात्रा में शामिल होंगे। वहीं, डबरा तहसील में एक मेले के आयोजन में शिरकत करेंगे। उसके बाद शाम के वक्त सिंधिया नवीन एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और वहां पर निर्माणाधीन एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान उनके साथ एयरपोर्ट अथॉरिटी के विभिन्न अधिकारी भी साथ में रहेंगे।

Source link

Show More
Back to top button