छत्तीसगढ़नई दिल्लीमध्यप्रदेशस्लाइडर

OBC महासभा का JP Nadda को नोटिस: लिखा- Rahul Gandhi के मुद्दे पर OBC का अपमान किया, BJP अध्यक्ष नड्डा मांगें माफी

OBC Mahasabha notice to BJP President JP Nadda: ग्वालियर ओबीसी मुद्दे पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस के हवाले से बताया गया है कि जेपी नड्डा ने राहुल गांधी के मुद्दे पर ट्वीट कर ओबीसी महासभा का अपमान करने की बात कही है.

इसी ट्वीट को आधार मानते हुए ओबीसी महासभा नेशनल कोर कमेटी के सदस्य की (OBC Mahasabha notice to BJP President JP Nadda) ओर से जेपी नड्डा को नोटिस भेजा गया है. नोटिस मिलने के 24 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा गया है।

ओबीसी महासभा का तर्क है कि मोदी का सरनेम कहीं भी ओबीसी के तौर पर रजिस्टर्ड नहीं है. भेजे गए नोटिस में बताया गया कि न तो गुजरात की सूची में और न ही केंद्र सरकार की सूची में कहीं भी ओबीसी वर्ग में मोदी के उपनाम का जिक्र है.

राहुल गांधी ने सिर्फ मोदी शब्द का इस्तेमाल किया है, ओबीसी वर्ग का नहीं, इसलिए राहुल गांधी (OBC Mahasabha notice to BJP President JP Nadda) के मुद्दे पर ओबीसी विवाद में मोदी सरनेम के नाम पर ओबीसी वर्ग को नहीं घसीटा जाना चाहिए.

मोदी नाम की कोई जाति नहीं होती

ओबीसी महासभा राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य धर्मेंद्र कुशवाहा का कहना है कि कुछ दिन पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया था कि राहुल गांधी ने मोदी जी को चोर कहा. यह मोदी जी का अपमान है।

मैं जेपी नड्डा से पूछना चाहता हूं कि केंद्र की ओबीसी सूची में मोदी जी के नाम की कोई सूची नहीं है. गुजरात में जहां मोदी जी की जाति का जिक्र ही नहीं है तो क्या कारण है कि आप हर तरफ से ओबीसी को ढोल की तरह बजा रहे हैं।

OBC Mahasabha notice to BJP President JP Nadda

जब अच्छाई की बात आती है तो ओबीसी जाति का कहीं जिक्र नहीं होता। जब किसी के माध्यम से गाली दी जाती है तो चिल्लाने लगते हैं कि ओबीसी को गाली दी गई है। ओबीसी जाति के साथ छल और अपमान है। इसलिए हमने उन्हें नोटिस दिया है और कहा है कि अगर वह माफी नहीं मानते हैं तो हम आगे केस फाइल करेंगे।

OBC Mahasabha
OBC Mahasabha
Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button