JP Nadda CG Surajpur Speech Update Adivasi Dalit Reservation Lok Sabha Election: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के हाई स्कूल मैदान में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राम वोट का नहीं बल्कि आस्था का विषय हैं. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर कहा कि आदिवासियों के आरक्षण पर डाका डालकर मुस्लिम आरक्षण करने की कोशिश कर रहे हैं।
JP Nadda CG Surajpur Speech Update Adivasi Dalit Reservation Lok Sabha Election: उन्होंने कहा कि मोदी जी की सरकार में आदिवासी, दलित और ओबीसी भाइयों का आरक्षण नहीं काटा जाएगा. सभी का आरक्षण पक्का रखा जायेगा. हम इसकी व्यवस्था करेंगे. नड्डा ने राहुल गांधी को राम और सनातन विरोधी बताया.
राम को लेकर नड्डा का गांधी परिवार पर हमला
JP Nadda CG Surajpur Speech Update Adivasi Dalit Reservation Lok Sabha Election: नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी ने सोनिया गांधी के नेतृत्व में कोर्ट में लिखा था कि राम काल्पनिक हैं, राम का कोई ऐतिहासिक आधार नहीं है, राम का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है. ये बात उन्होंने कोर्ट में लिखकर दी थी.
JP Nadda CG Surajpur Speech Update Adivasi Dalit Reservation Lok Sabha Election: ये सनातन विरोधी हैं. उदयनिधि स्टालिन का कहना है कि सनातन को डेंगू है. एक राजा कहता है कि सनातन एचआईवी एड्स है और राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी का मुंह चुप है, खड़गे जी चुप हैं और कोई कुछ नहीं कहता। वे राष्ट्रविरोधी भी हैं. उनके एक सांसद डीके सुरेश का कहना है कि दक्षिणी राज्यों को अलग देश बना देना चाहिए. ये गद्दार हैं. ऐसे लोगों को घर बैठाना होगा.
मोदी जी ने आदिवासी भाइयों का बजट तीन गुना बढ़ा दिया है. एकलव्य स्कूल ने अपना बजट 21 गुना बढ़ा दिया है, ताकि कोई भी बच्चा पढ़ाई से न छूटे. वनोपज की 90 वस्तुओं को एमएसपी पर खरीदा जा रहा है। मोदी जी ने 12 करोड़ रुपये में से 1.5 करोड़ आदिवासी भाइयों के घर में शौचालय बनाने का काम किया।
भारत की अर्थव्यवस्था 5वें नंबर पर है
JP Nadda CG Surajpur Speech Update Adivasi Dalit Reservation Lok Sabha Election: नड्डा ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था 11वें नंबर से 5वें नंबर पर पहुंच गयी. मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनायें. भारत की अर्थव्यवस्था तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी.
छत्तीसगढ़ के 2 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री अन्य योजना के तहत 5 किलो गेहूं या 5 किलो चावल और एक किलो दाल मिलती रहेगी. इसका फायदा यह हुआ कि जो 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे थे, वे अब गरीबी रेखा से ऊपर उठ गये हैं। भारत की अत्यधिक गरीबी एक प्रतिशत से भी कम हो गई है।
नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के राज्य में एक पंचायत में दो या तीन घर बनते थे, लेकिन आज मोदी जी ने 4 करोड़ पक्के घर बनाये और दिये हैं. प्रत्येक पंचायत में 40-40 घर और 50-50 घर बनाये गये हैं. हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ा गया है.
JP Nadda CG Surajpur Speech Update Adivasi Dalit Reservation Lok Sabha Election: अगले पांच वर्षों में 3 करोड़ और पक्के घर बनाये जायेंगे। हर घर की छत पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे, जिससे बिजली का बिल शून्य हो जाएगा. आपके खर्च के बाद जो बिजली बचेगी उसे सरकार खरीदेगी जिससे आपको मुनाफा होगा।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS