झारखंड पुलिस दुष्कर्म मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कांकेर पहुंची।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
कांकेर पहुंची टीम, पर कोई मिला नहीं
जानकरी के मुताबिक, झारखंड पुलिस की एक टीम कांकेर पहुंची है। यहां पर कांकेर के नरेश सोनी के घर दबिश दी। हालांकि वह मिला नहीं। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी छापा मारा गया है। बताया जा रहा है कि टीम आरोपी नरेश को क्रॉस करते हुए चरामा थाने में घुसी। इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकला। इसके अलावा एक टीम के रायपुर भी पहुंचने की सूचना है। बताया जा रहा है कि झारखंड पुलिस ने छत्तीसगढ़ पुलिस से मदद मांगी है।
भाजपा नेता की मां ने कहा-पांच दिन से घर नहीं आया
झारखंड पुलिस की टीम चरामा थाने पहुंची और स्थानीय पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पंडरी पानी गांव में एक अन्य आरोपी भाजपा युवा मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष दीपांकर सिन्हा के घर पर भी छापा मारा। हालांकि वहां दीपांकर नहीं मिला। पुलिस ने घर में मिली उसकी मां के बयान रिकॉर्ड किए। उसकी मां ने बताया कि दीपांकर करीब पांच दिन से घर नहीं आया है।
यह भी पढ़ें..
Chhattisgarh : मनोज मंडावी के निधन से खाली हुई भानुप्रतापपुर सीट पर उपचुनाव 5 दिसंबर को, 10 नवंबर से नामांकन
सस्पेंड कॉन्स्टेबल भी नहीं मिला
इसके साथ ही पुलिस संस्पेंड किए गए रायपुर के आरोपी कांस्टेबल केशव के घर भी मुदखुसरा गांव पहुंची। वहां पर केशव भी नहीं मिला है। दुष्कर्म मामले में नाम सामने आने के बाद रायपुर पुलिस ने उसे सस्पेंड कर दिया था। इस बीच भाजपा उम्मीदवार ब्रह्मानंद नेताम को लेकर कोई सूचना नहीं है। उनके घर के बाहर भाजपाइयों की भीड़ एकत्र हो गई है और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रही है।
यह भी पढ़ें…Raipur: नाबालिग से गैंगरेप मामले में कॉन्स्टेबल सस्पेंड, 10 पर दर्ज है FIR, इसी में ब्रह्मानंद पर भी आरोप
पीसीसी चीफ ने आठ दिन पहले लगाया था आरोप
दरअसल, करीब आठ दिन पहले 20 नवंबर को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा उम्मीदवार ब्रह्मानंद नेताम पर नाबालिग से गैंगरेप का आरोप लगाया था। साथ ही यह भी आरोप लगाया है कि नाबालिग को देह व्यापार में धकेला। इस संबंध में जमशेदपुर के टेल्को थाने में केस दर्ज है। यह FIR मई 2019 में धारा 366 a, 376(3), 376ab, 376ad, 120b।4/6 पास्को के तहत दर्ज कराई गई है।
यह भी पढ़ें…भानुप्रतापपुर उपचुनाव: BJP प्रत्याशी ब्रह्मानंद पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, कांग्रेस ने दिखाई FIR की कॉपी
निर्वाचन आयोग से भी कांग्रेस ने की थी शिकायत
इस मामले में कांग्रेस ने ब्रह्मानंद नेताम के खिलाफ राज्य निर्वाचन आयोग से भी शिकायत की थी। इसमें उनके ऊपर आपराधिक जानकारी छिपाने का आरोप लगाते हुए नामांकन रद्द करने की मांग की गई थी। साथ ही झारखंड के मुख्यमंत्री से शिकायत कर गिरफ्तार कराने की मांग रखी गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इसे लेकर निशाना साधा था। कहा था कि, 15 साल की बच्ची के दुष्कर्म मामले के एक अभियुक्त ब्रह्मानंद नेताम को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है।
विस्तार
छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने झारखंड पुलिस सोमवार को रायपुर और कांकेर पहुंची है। इस दौरान पुलिस की टीम ने कांकेर में कई जगह छापा मारा है। हालांकि अभी तक आरोपी उनके हाथ नहीं लगे हैं। ब्रह्मानंद नेताम सहित अन्य के खिलाफ झारखंड के टेल्को थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज है।
Share this:
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- More
- Click to print (Opens in new window)
- Click to email a link to a friend (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)
- Click to share on Pinterest (Opens in new window)
- Click to share on Pocket (Opens in new window)