ट्रेंडिंगदेश - विदेशनई दिल्लीवीडियोस्लाइडर

मंत्री PS के नौकर का घर उगल रहा नोटों का बंडल: ED ने 9 ठिकानों पर मारा छापा, देखिए नोटों के पहाड़ का LIVE VIDEO

Jharkhand ED Raid Update Alamgiri Alam PS Sanjiv Lal Ranchi Virendra Ram Case: सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीमों ने झारखंड की राजधानी रांची में 9 जगहों पर छापेमारी की. ईडी को अब तक 28 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश मिल चुका है.

Jharkhand ED Raid Update Alamgiri Alam PS Sanjiv Lal Ranchi Virendra Ram Case: ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव (पीएस) संजीव लाल के नौकर जहांगीर, पीएस के करीबी ठेकेदार मुन्ना सिंह, पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर विकास कुमार और कुलदीप मिंज के घरों पर छापेमारी की गयी. इसके अलावा 3 और ठिकानों पर छापेमारी की गई.

Jharkhand ED Raid Update Alamgiri Alam PS Sanjiv Lal Ranchi Virendra Ram Case: संजीव के नौकर जहांगीर के घर से 25 करोड़ रुपये की नकदी मिली और उनके करीबी दोस्त मुन्ना के घर से 3 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी मिली। ईडी की टीम ने नोट गिनने की मशीनें और कैश वैन बुलाई हैं.

Jharkhand ED Raid Update Alamgiri Alam PS Sanjiv Lal Ranchi Virendra Ram Case: अब तक चार नोट गिनने की मशीनें घर के अंदर जा चुकी हैं. सूत्रों का कहना है कि इतने पैसे हैं कि गिनते वक्त मशीन गर्म हो जा रही है. दोपहर में दूसरी गाड़ी मशीन लेकर पहुंची।

पीएम ने कहा- झारखंड में नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के नबरंगपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- ”आज पड़ोसी राज्य झारखंड में नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि मोदी वहां चोरी का माल पकड़ रहे हैं. अब आप ही बताइए, अगर मैं मैं उनकी चोरी रोक दूं, उनकी लूट रोक दूं, वो मोदी को गाली देंगे या नहीं देंगे लेकिन मुझे ये करना चाहिए या नहीं?

मंत्री आलमगीर ने कहा- पीएस पहले भी 2 मंत्रियों के साथ रह चुके हैं

Jharkhand ED Raid Update Alamgiri Alam PS Sanjiv Lal Ranchi Virendra Ram Case: मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि संजीव लाल सरकारी कर्मचारी हैं और पहले दो मंत्रियों के पीएस रह चुके हैं. अनुभव के आधार पर ही उनकी नियुक्ति की गई थी. ईडी अपनी कार्रवाई कर रही है, उसके बाद देखेंगे क्या होता है.

बीजेपी सांसद ने कहा- कांग्रेस प्रत्याशी की पार्टी की भी यही कहानी

बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे ने ईडी की कार्रवाई और कैश का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा, “30 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश, गिनती जारी है. भ्रष्टाचार के नेता हेमंत सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के पीएस पर कार्रवाई.

Jharkhand ED Raid Update Alamgiri Alam PS Sanjiv Lal Ranchi Virendra Ram Case: ये है प्रदीप यादव की पार्टी की कहानी.” आपको बता दें कि कांग्रेस ने प्रदीप यादव को इंडी गठबंधन की ओर से झारखंड की गोड्डा लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है.

फरवरी 2023 की छापेमारी से जुड़ी आज की कार्रवाई, 100 करोड़ रुपये की संपत्ति मिली

22 फरवरी 2023 को ईडी ने ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम के 24 ठिकानों पर छापेमारी की थी. वीरेंद्र राम की कंपनियों के अलावा 100 करोड़ रुपये की संपत्ति का पता चला है. डेढ़ करोड़ रुपये के आभूषण और करीब 30 लाख रुपये नकद मिले।

Jharkhand ED Raid Update Alamgiri Alam PS Sanjiv Lal Ranchi Virendra Ram Case: वीरेंद्र राम के खिलाफ दर्ज रिश्वत मामले में ईडी ने छापेमारी की थी. सोमवार को भी ईडी की टीम ने ग्रामीण विकास विभाग के इसी मामले में 9 ठिकानों पर छापेमारी की.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button