पटाखा दुकान में आग लगने से 5 लोगों की मौत: मरने वालों में 2 बच्चे भी शामिल, बम-पटाखा फटने की आवाज गूंजी

Jharkhand Chhattisgarh Firecracker shop 5 people died: छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे झारखंड के गोदरमाना बाजार में सोमवार को एक पटाखा दुकान में भीषण आग लग गई। हादसे में दो बच्चों समेत 5 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। मृतक दोनों भाई रामानुजगंज के एक निजी स्कूल में पढ़ते थे।
जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 11 बजे रामानुजगंज से सटे गोदरमाना में एक पटाखा दुकान में भीषण आग लग गई। तभी अंदर मौजूद लोग बगल की किराना दुकान में छिप गए। आग बढ़ने पर पटाखा दुकान से निकला धुआं किराना दुकान में भी भर गया।
वेंटीलेशन की कमी बनी मौत की वजह
किराना दुकान में वेंटीलेशन की कमी के कारण पांचों बेहोश हो गए। जेसीबी से दुकान की दीवार तोड़कर सभी को बाहर निकाला गया। पांचों को इलाज के लिए छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज सीएचसी लाया गया, यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने पांचों को मृत घोषित कर दिया। घटना झारखंड के रंका थाना क्षेत्र की है।
चारों तरफ बम और पटाखों की आवाज गूंजने लगी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पटाखा दुकान में आग लगते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आसपास के सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे। चारों तरफ बम और पटाखों की आवाज गूंजने लगी। आग इतनी भयानक हो गई कि दुकान के पास खड़ी एक बाइक भी इसकी चपेट में आ गई।
फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया
स्थानीय लोगों ने पहले खुद आग पर काबू पाने की कोशिश की, जब आग नहीं बुझ पाई तो उन्होंने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है।
आग में इनकी हुई मौत
कुश कुमार, (46 वर्ष), दुकान मालिक
अजीत केसरी, (45 वर्ष), गोदरमाना निवासी
आयुष कुमार केसरी पिता विकास केसरी (8 वर्ष)
पीयूष केसरी पिता विकास केसरी (7 वर्ष)
सुशीला (14 वर्ष)
झारखंड के मुख्यमंत्री ने जताया दुख
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हादसे के बाद अपने “X” हैंडल पर लिखा- गढ़वा जिले के रंका प्रखंड में पटाखा दुकान में आग लगने से 5 लोगों की मौत की दुखद खबर मिली है। मृतकों की आत्मा को शांति मिले और शोकाकुल परिवारों को दुख की इस कठिन घड़ी को सहन करने की शक्ति मिले। जिला प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS