देश - विदेशस्लाइडर

Jhalak Dikhhla Jaa नीति टेलर और निया शर्मा एलिमिनेट, नाराज फैंस ने की शो बंद करने की मांग

लोकप्रिय डांसिंग शो ‘झलक दिखला जा’ से निया शर्मा और नीति टेलर को एलिमिनेट कर दिया गया है। जिस कारण उनके फैंस को धक्का लगा है। इससे नाराज उनके फैन्स ने शो को बंद करने तक की मांग कर दी है। कलर्स टीवी पर आने वाला शो झलक दिखला जा अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। अपनी दमदार परफॉरमेंस देने के बाद भी कंटेस्टेंट शो से बाहर हो रहे हैं। इस हफ्ते सेमीफाइनल राउंड में डबल एलिमिनेशन हुआ जिसके बाद नीति टेलर और निया शर्मा को शो से बाहर कर दिया गया। 

इन दोनों ही बेहतरीन कंटेस्टेंट निया औऱ नीति के शो से निकल जाने के बाद उनके फैंस काफी नाराज हैं और उनका गुस्सा सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। फैंस का कहना है कि ये दोनों ही शो की मजबूत कंटेस्टेंट है और उन्हें शो में होना चाहिए था। सेमीफाइनल के दौरान आठ कंटेस्टेंट ने अपना एक्ट दिखाया। इसके बाद जज करण जौहर, माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही को नंबर और वोट के आधार पर आपना फैसला लेना पड़ा और इन दो कंटेस्टेंट को फाइनल में पहुंचने से पहले ही बाहर कर दिया गया। 

निया शर्मा और नीति टेलर ने शो में अपने डांस में कोई कसर नहीं छोड़ी और सभी परफॉरमेंस में बेस्ट देने की कोशिश की थी। उनके फैंस शो के इस फैसले से काफी नाराज हैं और सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। नीति टेलर ने भी अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि निया शर्मा का शो से निकल जाना उनके लिए काफी शॉकिंग रहा है। नीति ने शो से बाहर आने के बाद कहा, “निया को शो के विनर के रुप में देखा जा रहा था। ऐसे में उनका शो से बाहर जाना हैरान करने वाला है।”

एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा,  “मुझे अंदाजा नहीं था कि शो का एविक्शन राउंड मुझे बाहर का रास्ता दिखा देगा लेकिन मैं जितने दिनों वहां रही मैंने काफी कुछ सीखा। इसके साथ ही उन्होंने अपने डांसिग पार्टनर और कोरियोग्राफर को बहुत धन्यवाद दिया। डांसिंग शो झलक दिखला जा पिछले कई साल से लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है। कलर्स टीवी पर झलक दिखला जा का 10वां सीजन चल रहा है, जिसमें टीवी इंडस्‍ट्री के कई सितारे परफॉर्म कर रहे हैं।  

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Show More
Back to top button