
गिरीश जगत की रिपोर्ट। गरियाबंद। छत्तीसगढ़
Jhakharpara Paddy Scam 33 Lakh Paddy Scam Gariband Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले के देवभोग क्षेत्र से एक बार फिर सहकारिता तंत्र की लापरवाही और भ्रष्टाचार का काला चेहरा सामने आया है। झाखरपारा सहकारी समिति के प्रभारी प्रबंधक चंदन सिंह राजपूत को ₹32.95 लाख मूल्य के 1063 क्विंटल धान गबन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने की तैयारी पूरी कर ली है। लेकिन असली सवाल यह है कि इस पूरे खेल में केवल एक दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी ही जिम्मेदार है, या फिर इसके पीछे तंत्र की गहरी साज़िश है?
₹33 लाख के गबन का खेल
Jhakharpara Paddy Scam 33 Lakh Paddy Scam Gariband Chhattisgarh: थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह के अनुसार सहकारिता विभाग के अधिकृत अधिकारी शपदुलोचन जगत ने लिखित शिकायत दी थी। शिकायत के मुताबिक खरीदी वर्ष 2024-25 के दौरान प्रभारी प्रबंधक राजपूत ने 1063.20 क्विंटल धान का गबन किया, जिसकी कीमत करीब ₹32,95,920 है। इस गबन से सीधे-सीधे शासन को आर्थिक नुकसान हुआ। पुलिस ने आरोपी पर शासकीय अमानत में खयानत और धोखाधड़ी की धाराओं में अपराध दर्ज किया है।
पुराने जख्म ताजा, 60 लाख का भी हो चुका गबन
Jhakharpara Paddy Scam 33 Lakh Paddy Scam Gariband Chhattisgarh: यह पहली बार नहीं है जब झाखरपारा समिति का नाम घोटाले में आया हो। साल 2015 की खरीदी में लगभग 3000 क्विंटल धान गायब पाया गया था। उस समय करीब ₹60 लाख की हेराफेरी हुई थी। जांच में पाया गया था कि प्रबंधक से लेकर ऑपरेटर और समिति पदाधिकारी तक मिलीभगत कर बिना धान खरीदी किए भुगतान दिखा दिया गया। इस मामले में 6 लोगों को जेल भेजा गया था।
Jhakharpara Paddy Scam 33 Lakh Paddy Scam Gariband Chhattisgarh: अब लगभग उसी पैटर्न पर नया गबन सामने आया है। फर्क सिर्फ इतना है कि इस बार सीधे-सीधे प्रभारी प्रबंधक पर ठीकरा फोड़ा गया है, जबकि सवाल यह उठता है कि ऊपरी स्तर पर बैठे जिम्मेदार आखिर कब तक अपनी जिम्मेदारी से बचते रहेंगे?
दैनिक वेतनभोगियों पर करोड़ों का जिम्मा !
Jhakharpara Paddy Scam 33 Lakh Paddy Scam Gariband Chhattisgarh: सबसे बड़ा सवाल यह है कि एक दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी को करोड़ों के धान खरीदी केंद्र का जिम्मा कैसे सौंपा गया? झाखरपारा समिति का प्रबंधक भी दैनिक वेतनभोगी था। जिले में ही ऐसे 20 से ज्यादा सहकारी समिति और 30 से अधिक खरीदी केंद्र हैं, जहां यही परंपरा अपनाई जा रही है। क्या यह महज लापरवाही है या फिर सुनियोजित भ्रष्टाचार का हिस्सा?
निगरानी व्यवस्था पर गंभीर सवाल
Jhakharpara Paddy Scam 33 Lakh Paddy Scam Gariband Chhattisgarh: लिखित शिकायत में साफ कहा गया है कि मई 2024 में ऑनलाइन रिपोर्ट में 2708.56 क्विंटल धान दर्ज था। लेकिन जून में जब भौतिक सत्यापन किया गया तो मात्र 1363.20 क्विंटल धान बचा। यानी एक महीने में 1345 क्विंटल धान गायब हो गया। पूछताछ में आरोपी ने कमी स्वीकारते हुए आंशिक रूप से 300 क्विंटल धान लौटाया, लेकिन 1063 क्विंटल धान अब भी गायब है।
Jhakharpara Paddy Scam 33 Lakh Paddy Scam Gariband Chhattisgarh: यहां सबसे बड़ा सवाल निगरानी तंत्र पर है। खरीदी से लेकर स्टेगिंग तक कई स्तर की मॉनिटरिंग होती है, तो फिर इतनी बड़ी गड़बड़ी कैसे अनदेखी हो गई? क्या बड़े अधिकारियों ने आंख मूंद ली थी या फिर उनकी चुप्पी भी इस घोटाले का हिस्सा है?
जनता का सवाल – जवाब कौन देगा?
Jhakharpara Paddy Scam 33 Lakh Paddy Scam Gariband Chhattisgarh: एक ओर प्रदेश में धान किसानों को समय पर भुगतान और खरीदी में पारदर्शिता का वादा किया जाता है, वहीं दूसरी ओर सहकारी समितियों में बार-बार करोड़ों की हेराफेरी सामने आ रही है। रोज़ाना मेहनत करने वाले किसान पंक्ति में खड़े रहते हैं, लेकिन गबन करने वाले आराम से सिस्टम की आड़ लेकर निकल जाते हैं।
Jhakharpara Paddy Scam 33 Lakh Paddy Scam Gariband Chhattisgarh: झाखरपारा समिति का यह मामला केवल एक प्रबंधक की गिरफ्तारी से खत्म नहीं होना चाहिए। असली जिम्मेदारों पर कार्रवाई होनी चाहिए, वरना किसानों की मेहनत से उगाया गया धान इसी तरह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता रहेगा।
Jhakharpara Paddy Scam 33 Lakh Paddy Scam Gariband Chhattisgarh: यह सिर्फ एक गबन का मामला नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम की नाकामी और करप्शन की खुली तस्वीर है। अगर समय रहते कठोर कार्रवाई नहीं हुई, तो आने वाले दिनों में यही धान घोटाले किसानों की सबसे बड़ी त्रासदी बन जाएंगे।

इसे भी पढ़ें- Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल
इसे भी पढ़ें- Desi Bhabhi Sexy Video Viral: इंडियन भाभी ने ब्लाउज से पल्लू हटाकर बिखेरा हुस्न का जलवा, बोल्ड और कर्वी फिगर देख उड़े होश
इसे भी पढ़ें- Nirahua-Amrapali Suhagrat Video: निरहुआ और आम्रपाली ने पलंग पर मचाया गर्दा, बोल्ड सीन देख हो जाएंगे मदहोश
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे