स्लाइडर

इंदौर के ईशान को जेईई में 99.97 प्रतिशत, पढ़ाई के साथ खानपान और व्यायाम पर भी दिया ध्यान

विस्तार

मंगलवार सुबह जेईई मेन के पहले चरण के परिणाम घोषित हुए। जेईई मेन देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए सबसे बड़ी संयुक्त प्रवेश परीक्षा है। इस परीक्षा में इंदौर के ईशान जैन को 99.97 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि वे इस सफलता के बाद अब और भी अधिक समय पढ़ाई को देंगे और आने वाली परीक्षाओं में बेहतर परिणाम लाएंगे। उन्होंने बताया कि अब वे आइआइटी से कम्प्यूटर साइंस में बीटेक करना चाहते हैं। परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने के लिए उन्होंने कई चीजों पर ध्यान दिया। उन्होंने बताया कि खानपान, व्यायाम, नियमित पढ़ाई और बेहतर प्लानिंग की वजह से ही वह इतने अच्छे नंबर ला पाए। जेईई के परिणामों में इंदौर के कई स्टूडेंट्स को 99 प्रतिशत से अधिक के अंक प्राप्त हुए हैं। 

एजुकेशन एक्सपर्ट विजित जैन ने बताया कि इस बार जेईई मेन में देश से सबसे ज्यादा स्टूडेंट शामिल हुए थे। इंदौर से करीब 3500 से अधिक स्टूडेंटस ने परीक्षा दी। पहले चरण के परिणाम आने के बाद अब अप्रैल में होने वाली दूसरे चरण के जेईई मेन के आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। दोनों जेईई के परसेंटाइल में से जिसमें ज्यादा स्कोर स्टूडेंट का रहेगा उन्हें जेईई एडवांस में शामिल होने का मौका मिलेगा। इंदौर से करीब 50 से अधिक स्टूडेंट को 99 परसेंटाइल से अधिक आए हैं। 

Source link

Show More
Back to top button