Four people committed suicide in Jashpur: जशपुर जिले में पहाड़ी कोरवा परिवार ने फांसी लगाकर सामूहिक आत्महत्या कर ली है. पति-पत्नी और 2 बच्चों समेत 4 लोगों के शव फंदे पर लटके मिले हैं. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी है। बागीचा थाना क्षेत्र के समहर बहार बस्ती की घटना बताई जा रही है.
बागीचा थाना पुलिस के अनुसार ग्रामीणों से मिली सूचना पर पुलिस टीम को मौके पर रवाना कर दिया गया है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। बता दें कि पहाड़ी कोरवा एक संरक्षित जनजाति है, जिसे राष्ट्रपति ने अपनाया है।
आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। छत्तीसगढ़ की संरक्षित जनजाति पर्वतीय कोरवा क्षेत्र के उत्तर-पूर्व एवं उत्तर में स्थित जिलों में पाई जाती है। यह जनजाति सरगुजा, बलरामपुर और जशपुर जिलों के घने जंगलों में रहती है।
छत्तीसगढ़ में कुल 42 जनजातियाँ पाई जाती हैं। जिनमें से 7 को राज्य सरकार द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति घोषित किया गया है। इन्हीं जनजातियों में से एक पहाड़ी कोरवा जनजाति भी है।