सेना भर्ती के लिए निःशुल्क आवासीय कोचिंग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
थल सेना के लिए जिले के शारीरिक दक्षता उत्तीर्ण युवाओं को लिखित परीक्षा के गुण सीखाये जा रहे हैं। इसके लिए जिला प्रशासन जांजगीर चांपा द्वारा भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ के सहयोग से विषय विशेषज्ञों की टीम तैयार की गई है। शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं चिकित्सा परीक्षण में उत्तीर्ण युवाओं को लिखित परीक्षा पूर्व आवासीय कोचिंग लाईवलीहुड कॉलेज में प्रदान की जा रही है। जिसमें 113 युवाओं को विषय विशेषज्ञों के द्वारा सामान्य ज्ञान, गणित, तर्कशक्ति, विज्ञान, अंग्रेजी विषय की गहन तैयारी कराई जा रही है।
युवाओं के लिए सुबह 8.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। युवाओं को आवासीय कोचिंग प्रदान की जा रही है जिसमें युवाओं को भोजन व्यवस्था, रहने के लिए छात्रावास, अध्ययन सामग्री विभिन्न प्रकाशकों की पुस्तकें आदि निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। इस कार्यक्रम के कारण अध्ययनरत युवाओं को लाभ प्राप्त हो रहा है जिससे उन्हें परीक्षा की तैयारी करने आसानी हो रही है। युवाओं द्वारा इस कार्यक्रम की सराहना की जा रही है।
कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री ज्योति पटेल द्वारा भी इस कार्यक्रम का निरीक्षण समय समय पर किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जांजगीर को बनाया गया है एवं उनके द्वारा समय- समय पर युवाओं से संवाद कर उन्हें प्रेरित भी किया जा रहा है।
कोचिंग छात्र यशवंत राठौर ने बताया की वह सक्ती जिले के बाराद्वार का रहने वाला है जिला प्रशासन के द्वारा अग्निवीर की परीक्षा में सफलता मिले इसके लिए हेम कोचिंग के माध्यम से लिखित परीक्षा की तैयारीयां कराई जा रही सभी विषय के और रोजाना टेस्ट भी लिया जा रहा है। रहने के लिए होस्टल और खाने की भी जिम्मेदारी जिला प्रशासन कर रही है वही भूतपूर्व सैनिक संघ के द्वारा कि हमें रोजाना शारीरिक दक्षता में निपुण किया है।मैं सभी अधिकारियों को धन्यवाद देता हूं जिसके कारण आज हम अपने सपनों को पूरा करेंगे और सेना में भर्ती होकर देश की रक्षा और देश का नाम पूरे विश्व में ऊंचा करेगे।
आसिम दिवान भूतपूर्व सैनिक संघ के सचिव ने बताया की अग्निविर में हमारे जिले के बच्चों ने शारीरिक दक्षता की परीक्षा को पास किया है अब लिखित परीक्षा जोकि 15 जनवरी को होनी है जिसके लिए हमने 17 दिसंबर से 12 जनवरी तक सभी 113 अग्निवीर में चनित हुए युवाओं को जिन्हे शारीरिक ट्रेनिंग के साथ फौज में भर्ती और उनके कर्तव्यनिष्ठा के बारे में जानकारी दी गई।