जुर्मछत्तीसगढ़स्लाइडर

कबाड़ी निकला लखपति! 17 घरों से चुराए सोने-चांदी के जेवरात और जमीन के अंदर गाड़ दिए, खुलासे में मिले 30 लाख के जेवर

जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सुने मकानों को निशाना बनाया था. कबाड़ी बनकर पहले रेकी करता, फिर चोर करता था. आरोपी चोर के कब्जे से 30 लाख के सोने-चांदी के जेवर बरामद किया गया है.

जांजगीर-चांपा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के मकानों को निशाना बनाकर सोने-चांदी के जेवरों की चोरी करने वाले एक शातिर चोर को पकड़ने में पुलिस टीम को कामयाबी मिली है. जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने पुलिस को परेशान कर रखा था. चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने मुखबिर लगाए थे.

MP BIG BREAKING: मध्य प्रदेश में ओमिक्रॉन के खतरे के बीच नाइट कर्फ्यू लागू, सीएम शिवराज ने किया ऐलान

इसी दौरान पुलिस को अपने मुखबिर से सूचना मिली कि बिलासपुर जिले का रहने वाला दुर्गेश नाई चोरी की घटनाओं में लिप्त रहता है. पुलिस ने दुर्गेश नाई को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. पूछताछ में दुर्गेश नाई ने पुलिस को बताया कि वह कबाड़ी या प्लमबर बनकर पहले रेकी किया करता था. उसके बाद रात में चोरी किया करता था.

VIDEO: सर हमें कलेक्टर बना दो, आप मांगे पूरी नहीं कर पा रहे, हम सबकी मांगे पूरी कर देंगे, छात्रा ने कलेक्टर को दिखाए सख्त तेवर

उसने बताया कि वह चांपा थाना क्षेत्र के चार घरों में चोरी किया था. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के 17 घरों में चोरी किया था. चोरी किए हुए सोने चांदी के जेवरों को अपने रिश्तेदार के यहां और जमीन के अंदर गाड़ कर रखना बताया. इस खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी दुर्गेश नाई को गिरफ्तार कर लिया है. उसके निशानदेही पर 30 लाख कीमती सोने-चांदी के जेवर हुए हैं. आरोपी दुर्गेश नाई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button