खेल

James Anderson Career: अपने आखिरी टेस्ट में जेम्स एंडरसन का बड़ा कारनामा, इस मामले में कपिल देव को छोड़ बने पहले तेज गेंदबाज

James Anderson Career: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. यह मुकाबला तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के करियर का आखिरी मैच है.

James Anderson Career: इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस दौरान एंडरसन ने 2 विकेट चटकाए. इसी के साथ जेम्स एंडरसन ने इतिहास रचते हुए बड़ा कारनामा किया. 

एंडरसन ने बनाया ये रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में जेम्स एंडरन ने 10.4 ओवर की गेंदबाजी की और एक विकेट चटकाए. इसके बाद दूसरी पारी में अपने 9वें ओवर में एंडरसन ने एलिक एथानेज को आउट करते ही कमाल कर दिया है.

James Anderson Career: वह वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैचों में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने कपिल देव को पीछे कर दिया है. एंडररन ने अब वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 90 विकेट अपने नाम किया है.

James Anderson Career: जबकि कपिल देव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैचों में 89 विकेट हासिल किए थे. टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ग्लेन मैक्ग्रा के नाम है. उन्होंने 110 विकेट चटकाए थे.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर: 

110- ग्लेन मैक्ग्रा

90- जेम्स एंडरसन
89- कपिल देव
86- फ्रेड ट्यूमैन
82- मुथैया मुरलीधरन

Show More
Back to top button