डिंडौरी में टब में डूबने से जेल प्रहरी की मौत: रोज पीता था अत्याधिक शराब, नाराज होकर मायके चली गई थी पत्नी
गणेश मरावी, डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में 32 वर्षीय जेल प्रहरी का पानी से भरे टब में डूब जाने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जेल प्रहरी शराब पीने का आदी था, जो आए दिन घर से चला जाता था। शराब के नशे में रहता था। इसी बात से नाराज होकर पत्नी भी अपने मायके चली गई थी। बताया जा रहा है कि युवक का सिर पानी से भरे टब में डूबा हुआ था, जिसके बाद वहां से जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया है।
ये है पूरी घटना
प्राप्त जानकारी के अनुसार आनंद शर्मा उम्र 32 वर्ष ग्राम भरौड़ जिला आमवर राजस्थान का निवासी था, जो डिंडौरी में लगभग 7 से 8 वर्ष से जेल प्रहरी के पद पर कार्य कर रहा था। बताया जा रहा है कि आनंद शर्मा अपने छोटे भाई अनुज शर्मा और मां सुनीता शर्मा पति बालकृष्ण शर्मा उम्र 50 वर्ष के साथ पुराने पॉलिटेक्निक कॉलेज डिंडौरी के पास मकान में किराए से रहता था।
शराबी पति से नाराज होकर मायके गई पत्नी
मृतक आनंद शर्मा की मां सुनीता शर्मा ने बताया कि आनंद की शादी विगत वर्ष हुई थी। बेटा अधिक शराब पीने का आदी था, जो शराब पीने के बाद घर नहीं आता था। ऐसे में उसकी पत्नी नाराज हो कर मायके चली गई।
नशे की हालत में मिला था युवक
उन्होंने बताया कि 3 जनवरी 2024 को सुबह करीब 5: 00 बजे आनंद घर से निकल गया था। काफी देर तक वापस नहीं आया तो अपने छोटे बेटे अनुज शर्मा के साथ आनंद को ढूंढ़ने के लिए निकले थे, जो करीब 9: 30 बजे समनापुर तिराहा कुमार मोहल्ला के पास नशे की हालत में मिला था।
टब में डूबा मिला सिर
मृतक की मां ने बताया कि उसके बाद आनंद को उठाकर घर ले गए। उसे घर में लाकर अनुज को दलिया लेने बाजार भेज दी थी। इसके बाद वह छत पर कपड़े धोने चली गई थी। कुछ देर बाद कपड़े धोकर नीचे आकर देखी तो लड़का आनंद का बाथरूम में पानी से भरे टब में सिर डूबा हुआ था, फिर तुरंत उसके सिर को टब के पानी से बाहर निकाले। उसके बाद जिला अस्पताल लेकर आए। जहां आनंद की मृत्यु होना बताया गया है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS