

जेल
– फोटो : प्रतीकात्मक फोटो
विस्तार
जगदलपुर के बोधघाट थाना क्षेत्र के हाटकचोरा अब्दुल कलाम वार्ड निवासी युवक के द्वारा एक युवती को शादी का प्रलोभन देकर 5 वर्ष तक दुष्कर्म किया। जिसके बाद पीड़िता ने शादी करने के लिए कहा तो युवक ने मना कर दिया। जिससे आहत पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसे जेल भेज दिया।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया की हाटकचोरा निवासी विधान बर्मन 22 वर्ष जो की मोबाईल दुकान का संचालन करता था। वर्ष 2018 में उसकी मुलाकात एक युवती से हुई। जिसे शादी करने की बात कहते हुए उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।
युवती के द्वारा बार बार शादी करने के की बात पर युवक ने शादी करने से मना कर दिया। जिससे परेशान पीड़िता ने मामले की रिपोर्ट बोधघाट थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।