कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक किराए के घर के बाथरूम में एक हिडन कैमरा मिला है. यह कैमरा मकान मालिक के दामाद ने लगाया था. इस घर में करीब 8 से 10 लड़कियां रहती हैं. घर में एक ही कॉमन बाथरूम है, जिसका इस्तेमाल सभी लड़कियां करती हैं. इसी का फायदा उठाकर मकान मालिक के दामाद ने बाथरूम में कैमरा लगा दिया औऱ वीडियो शूट कर लिया.
मिली जानकारी के मुताबिक बाथरूम में लगे इस कैमरे में लड़कियों के कई अश्लील वीडियो बनाए गए हैं. लड़कियों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला कांकेर थाना क्षेत्र का है. शातिर आरोपी लंबे समय से ऐसी हरकत कर रहा था, अब जाकर पकड़ में आया है.
दरअसल, कांकेर शहर के जवाहर वार्ड स्थित एक घर में दंपती किशोर कश्यप ने बाथरूम में साबुन की रैक के नीचे हिडन कैमरा लगा रखा था. 3 नवंबर को इसी घर में रहने वाली एक युवती नहाने के लिए गई तो उसने यह कैमरा देखा, जिसके बाद एक साथ रहने वाली सभी लड़कियों और मकान मालिक को इसकी जानकारी दी गई.
वीडियो लीक न होने के डर से छात्राओं ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी, लेकिन 17 दिन बाद शुक्रवार की रात बच्चियों ने थाने पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज करायी. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
32 GB का लगा है मेमोरी कार्ड
बताया जा रहा है कि, बाथरूम में लगभग एक सप्ताह तक यह कैमरा लगा हुआ था. इस कैमरे में 32 जीबी का मेमोरी कार्ड भी लगा हुआ है. हालांकि इसमें कितने अश्लील वीडियो बने हैं ये जानकारी नहीं है. महिला कांस्टेबल की टीम रिकार्डिंग देखेगी. बताया जा रहा है कि इस मकान में कुल 8 से 10 ब्लॉक हैं.
ग्राउंड फ्लोर वाले रूम में आरोपी अपनी पत्नी के साथ रहता है. दो मंजिला ब्लॉक में ऊपर के कमरों में युवतियां रहती थीं. उसे गर्ल्स हॉस्टल की तरह किराए पर दिया जाता है. वहां एक ही बाथरूम है. इस बाथरूम का उपयोग आरोपी की पत्नी भी करती थी. आरोपी ने कैमरा ब्लैकमेलिंग या किस दूसरे उद्देश्य के लिए लगाया था. फिलहाल पुलिस इसकी पूछताछ कर रही है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001