जगदलपुर कोतवाली थाना पुलिस ने क्षेत्र का किया निरीक्षण।
– फोटो : संवाद
विस्तार
जगदलपुर कोतवाली थाना में नवपदस्थ निरीक्षक अमित शुक्ला मंगलवार की शाम क्षेत्र के पैदल मार्च कर निरीक्षण किया। इस दौरान जायजा लेते हुए सड़कों पर बेतरतीब वाहनों को खड़ा करने वालों पर कार्रवाई की। पुलिस ने वाहनों को थाने भिजवाया, जहां हिदायत के बाद वाहनों को छोड़ भी दिया गया।
कोतवाली थाना प्रभारी अमित शुक्ला ने बताया की अपने थाना क्षेत्र में आने वाले वार्डों को देखने के लिए पैदल निकले। जहां सबसे पहले शहीद पार्क स्थित चौपाटी पहुंचे। जहां बेतरतीब ढंग से खड़े वाहन चालकों को समझाइश देने के साथ ही कुछ वाहनों में नंबर ना होने पर उनके ऊपर कार्रवाई की। इसके बाद शहीद पार्क के अंदर की स्थिति को देखने गए।
जहां अंधेरे में बैठ बात कर रहे युवक-युवती को समझाया और उन्हें अंधेरे में ना बैठने की हिदायत देने के साथ ही पैदल चांदनी चौक होते हुए मुख्य मार्ग पहुंचे। साथ ही पुलिस अधिकारियों को पैदल गस्त करते देख लोग भी सतर्क दिखे। पैदल गस्त के दौरान थाना प्रभारी दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे, जहां सड़कों पर ग्रुप बनाकर सड़कों पर खड़े युवकों को किनारे खड़े रहने की बात कहते हुए उन्हें पुलिस व्यवस्था में सहयोग करने की बात कही।