मध्यप्रदेश

विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक: जब तक ओम में बिंदु रहेगा तब तक हिंदू रहेगा- जगद्गुरु रामानंदाचार्य माउली सरकार

रमेश तिवारी, पुष्पराजगढ़। विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल हरीद्वार में दो दिवसीय महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. इस कड़ी में रुकमणी विदर्भ पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री राम राजेश्वराचार्य जी माउली सरकार भी शामिल हुए.

इस दौरान माउली सरकार ने कहा कि भारत में हिन्दू धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए घर घर में धर्म जागरण और हिन्दू संस्कार का महत्व पहुंचे, इसके लिए भारत के धर्माचार्यों एवं संतों को आगे आकर अपना योगदान देना चाहिए.

उन्होंने आगे कहा कि हिन्दू धर्म और संस्कृति को विश्व में आगे बढ़ने से अब कोई भी शक्ति नहीं रोक सकती है, “जबतक ॐ में बिन्दु रहेगा, तबतक हिन्दू रहेगा” उनके इस घोष का सबने एक स्वर से स्वागत किया.

बैठक में भारत के प्रमुख प्रश्नों पर संपुर्ण देश से पधारे धर्माचार्य एवं संतगणों ने गहन रूप से दो दिन तक चर्चा की. बैठक में ज्योतिषमठ बद्रीनाथ के शंकराचार्य, जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर अवधेशानन्दगीरी महाराज, स्वामी चिन्मयानंद , अखाड़ा परिषद के सचिव रविंद्र पुरी शामिल हुए.

साथ ही स्वामी श्री परमानंदजी, भदंत शांति मित्र और अनेक महामंडलेश्वर, अन्य राष्ट्र क़े साधु संत भी उपस्थित रहे. धर्म परिवर्तन, कुटुंब प्रबोधन ऐसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कीं गई. इन पर समाधान और सुझाव बताए गए.

Show More
Back to top button