जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

MP में गर्भवती पत्नी का 60 हजार में कत्ल: पति ने दोस्तों से अपने सामने कराया मर्डर, फिर जानिए कैसे रची लुटेरों की कहानी ?

Jabalpur Reshma Chaudhary Loot Murder Case Update: जबलपुर में डकैती के लिए महिला की हत्या की कहानी मनगढ़ंत निकली. पति ही निकला हत्या का आरोपी. उसने अपने तीन दोस्तों को 60 हजार रुपये की सुपारी देकर अपनी पत्नी की हत्या करवा दी. वह पहले ही 20 हजार रुपये एडवांस दे चुका था।

Jabalpur Reshma Chaudhary Loot Murder Case Update: रेशमा चौधरी (28) की हत्या के आरोप में पुलिस ने पति शुभम चौधरी, पति के दोस्त प्रह्लाद ठाकुर, अनुराग कुशवाहा और शिबू चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. पत्नी को आरोपी के अफेयर के बारे में पता चल गया. वह तीन महीने से अपनी पत्नी की हत्या की योजना बना रहा था.

रविवार को इसका खुलासा करते हुए एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि शुभम के किसी अन्य महिला से अवैध संबंध की जानकारी मिलने पर पति-पत्नी के बीच झगड़ा शुरू हो गया. शुभम के सिर पर चोट योजना का हिस्सा थी. उसके दोस्त ने ही उसका सिर फोड़ दिया था. घटना से पहले आरोपी अपने डेढ़ साल के बच्चे को उठाकर बोलेरो से बाहर आया था। रेशमा की उसके साथियों ने गला घोंटकर हत्या कर दी।

Jabalpur Reshma Chaudhary Loot Murder Case Update: पुलिस के मुताबिक आरोपी लगातार अपने बयान बदल रहा है. इसी बात को लेकर संदेह था. उसने बताया था कि वह अपनी पत्नी को दमोह नाका होते हुए उसके मायके मदर टेरेसा नगर छोड़ने जा रहा था। कृषि उपज मंडी के पास जाम लगने पर बोलेरो भोलानगर की ओर मुड़ गई। पुलिस ने उसकी मोबाइल लोकेशन ट्रेस की तो वह इस रूट पर नहीं मिला.

रेशमा 6 माह की गर्भवती थी

बरेला क्षेत्र के कजरवारा निवासी रेशमा चौधरी (28) का शव शनिवार रात बोलेरो की अगली सीट पर मिला। वह 6 माह से गर्भवती थी. आरोपी पति ने पुलिस को बताया था कि भोला नगर के पास पुल के नीचे 4-5 बदमाशों ने उसकी पत्नी की उसके ही दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी. पत्थर मारकर उसका सिर फोड़ दिया गया और वह 20 मिनट तक बेहोश पड़ा रहा. बदमाशों ने आभूषण, नकदी और मोबाइल लूट लिया।

मां को याद कर रो रहा डेढ़ साल का बेटा

Jabalpur Reshma Chaudhary Loot Murder Case Update: रेशमा का मायका शहर के मदर टेरेसा नगर में है। अपने माता-पिता की मृत्यु के बाद वह अपनी बड़ी बहन के साथ रहीं। 2020 में कजरवारा के शुभम चौधरी से शादी हुई। ससुर गोपाल चौधरी का टेंट का कारोबार है।

Jabalpur Reshma Chaudhary Loot Murder Case Update: शुभम और उसका छोटा भाई राजू मिलकर कारोबार चलाते हैं। बड़ी बहू होने के नाते रेशमा ही घर की खरीदारी और अन्य जिम्मेदारियां संभालती थी। कोई सास नहीं है. डेढ़ साल का बेटा उसे याद कर रो रहा है। गोपाल का कहना है कि वह उनके लिए बहू नहीं, बल्कि बेटी थी।

पढ़िए खुलासे से पहले शुभम ने क्या बताया…

रेशमा हर 15 से 20 दिन में अपनी बड़ी बहन से मिलने जाती थी।

Jabalpur Reshma Chaudhary Loot Murder Case Update: शुभम ने बताया, ‘रेशमा ने शनिवार दोपहर को अपनी बहन के यहां जाने का प्लान बनाया था। शाम 7.30 बजे उसे मायके ले जाने के लिए बोलेरो चलायी. पिता गोपाल ने मुझसे पूछा कि कार क्यों ले जा रहे हो? इस पर मैंने कहा कि दोपहिया वाहन में दिक्कत है.

Jabalpur Reshma Chaudhary Loot Murder Case Update: पिता को पता था कि बहू गर्भवती है। घर से निकलने के बाद उस ने रेशमा को 3500 रुपए दिए और पूछा कि वह कब लौटेगी? रेशमा का जवाब था- जल्द आऊंगी. रेशमा हर 15 से 20 दिन में बड़ी दीदी के पास जाती थी.

मुख्य सड़क पर भीड़ थी, शॉर्टकट रास्ता अपनाया।

शुभम ने बताया, ‘रेशमा अपनी बहन के घर जाना चाहती थी। चार दिन से योजना बन रही थी. हम शनिवार शाम को निकले. मैंने रेशमा से कहा कि चलो सबसे पहले पथ बाबा मंदिर चलते हैं। रात 8.30 बजे हम मंदिर पहुँचे और दर्शन किये, फिर मदर टेरेसा नगर के लिए निकल पड़े।

Jabalpur Reshma Chaudhary Loot Murder Case Update: दमोह नाका से होते हुए जब हम कृषि उपज मंडी पहुंचे तो वहां जाम लगा हुआ था। शॉर्टकट रास्ता अपनाते हुए कार भोला नगर की ओर चली गई। यहां पुल पार करते समय बदमाशों ने गाड़ी रोक ली। उन्होंने हमें पीटा. रेशमा को मार डाला.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button