Jabalpur: तेज रफ्तार मोटरसाइकिलें आमने-सामने से भिड़ीं, दो युवकों ने मौके पर दम तोड़ा


For Reference Only
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
मध्यप्रदेश के जबलपुर में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों बाइक चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस जांच कर रही है।
जबलपुर के थाना कटंगी थानांतर्गत दुर्गाची नाला के समीप गुरुवार की शाम दो मोटरसाइकिल सवारों के बीच सीधी भिड़ंत हो गई। इस घटना में मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने सूचना मिलने पर मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
कटंगी थाना के अनुसार गुरुवार शाम लगभग 7 बजे दुर्गाची नाला के पास एक्सीडेंट होने की सूचना प्राप्त हुई थी। घटनास्थल पर दो बाइक क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी थीं तथा दोनों बाइक सवार मृत अवस्था में पड़े हुए थे। मृतकों की शिनाख्त ग्राम बक्सवाही निवासी हरिसिंह लोधी उम्र 27 साल तथा ग्राम कोनीकला निवासी राजेश यादव उम्र 25 साल के रूप में हुई।
बिना नंबर की टीवीएस स्टार मोटरसाइकिल लेकर हरिसिंह अपने घर लौट रहा था। राकेश डीलक्स मोटरसाइकिल में सवार होकर सामने की तरफ से आ रहा था। दोनों तेज रफ्तार में थे और दुर्गाची नाला के समीप दोनों के बीच सीधी टक्कर हो गई। घटना में दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई।