इंदौर को देश की नंबर वन आईटी सिटी बनाने की योजना, सीएम ने बताया क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को जी 20 समिट में शामिल होने के लिए इंदौर पहुंचे। समिट से पहले उन्होंने इंदौर में स्थित यश टेक्नोलॉजी के कैंपस का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में शहर के प्रमुख स्टार्टअप और सभी प्रमुख आईटी कंपनियों के प्रमुख शामिल हुए। सीएम ने सभी से चर्चा करते हुए कहा कि हम सबको इंदौर को देश में नंबर वन आईटी सिटी बनाना है। इसके लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा। इसके साथ उन्होंने इस विस्तृत योजना के कई बिंदुओं को प्रमुखता से उठाया।
1. इंदौर सभी के सपनों का शहर है जिसमें से एक सपना यश टेक्नोलॉजी ने पूरा कर दिया है। कंपनी का ग्रीन कैंपस देश का सर्वश्रेष्ठ कैंपस है। हम इस तरह के इनोवेटिव कैंपस के लिए आईटी कंपनियों को हर स्तर पर सहयोग करेंगे।
2. वर्क फ्रॉम होम खत्म करके कर्मचारियों को ऑफिस से जोड़ें। इससे उन्हें नई बातें सीखने को मिलती हैं। सरकार आईटी कंपनियों को जमीन दे रही है, कैंपस बनाएं, रोजगार दें।
3. इंदौर समेत मप्र के युवा नौकरी करने वाले नहीं नौकरी देने वाले बनें। सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ उठाएं।
4. सुपर कॉरिडोर पर स्टार्टअप पार्क बनेगा। 22 एकड़ जमीन पर 450 करोड़ के खर्च से 35 मंजिल स्टार्टअप पार्क बनेगा। इसमें फाइव स्टार होटल, मनोरंजन के साधन, कैफेटेरिया, पार्किंग स्पेस, रिटेल आउटलेट, रेस्टोरेंट जैसी तमाम सुविधाएं दी जाएंगी। इस स्टार्टअप पार्क से 30 हजार युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य है।
5. इंदौर के सुपर कॉरिडोर पर ही आईटी कंपनियों के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा जमीन उपलब्ध है। यह विश्वस्तरीय कैंपस बनाने के लिए आईटी कंपनियों को दी जाएगी।
6. सुपर कॉरिडोर पर ही 10 हजार लोगों की क्षमता का कन्वेंशन सेंटर बना रहे हैं। इसमें शॉपिंग सेंटर, रेस्टोरेंट, कॉर्पोरेट हॉल जैसी तमाम तरह की अंतरराष्ट्रीय सुविधाएं मिलेंगी।
इंदौर को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे
यश टेक्नोलॉजी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मनोज बाहेती और सह-संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक कीर्ति बाहेती ने कहा कि इस कैंपस के माध्यम से जल्द ही 12 हजार 500 कर्मचारियों को रोजगार मिलेगा। हमारा उद्देश्य है कि हम इंदौर और यहां के आईटी क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाएं ताकि प्रदेश के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिले। हमारा दिल इंदौर से जुड़ा है क्योंकि हमारा बिजनेस यहीं से शुरू हुआ। अब हम इंदौर को साथ लेकर आगे बढऩा चाहते हैं।