
IT raids on 10 locations in Jagdalpur and Raipur: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर और रायपुर में 3 कारोबारियों के दफ्तर और फैक्ट्री समेत 10 ठिकानों पर IT ने छापेमारी की है। इनमें बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्याम सोमानी, रामा स्टील और रामा उद्योग समूह शामिल हैं। बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी की शिकायत पर छापेमारी चल रही है।
IT raids on 10 locations in Jagdalpur and Raipur
IT raids on 10 locations in Jagdalpur and Raipur: मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर की टीम ने सुबह बिल्डर श्याम सोमानी के जगदलपुर स्थित आवास और दफ्तर पर छापेमारी की है। करीब 10 से 12 अफसर पहुंचे हैं। IT की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है।
श्याम सोमानी की बस्तर में BMS कंस्ट्रक्शन कंपनी है
IT raids on 10 locations in Jagdalpur and Raipur: श्याम सोमानी बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष हैं। बस्तर में उनकी BMS कंस्ट्रक्शन कंपनी है। वे बस्तर मंडी के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वे इमली, महुआ जैसे वनोपज के बड़े कारोबारियों में से एक हैं। उन पर टैक्स चोरी का आरोप है।
सराफा कारोबारी के घर पर हुई थी छापेमारी
करीब एक साल पहले जगदलपुर में एक सराफा कारोबारी के घर पर आयकर ने छापा मारा था। पारस ज्वेलरी दुकान और घर पर आयकर की टीम ने छापा मारा था। आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी। उस समय भी रायपुर की टीम ने कार्रवाई की थी।
IT raids on 10 locations in Jagdalpur and Raipur
IT raids on 10 locations in Jagdalpur and Raipur: वहीं, 2 साल पहले जगदलपुर में खनिज विभाग के डिप्टी डायरेक्टर एसएस नाग के घर पर छापा मारा गया था। एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने छापेमारी की थी।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS