IT asked for property details from Amarjeet Bhagat and his 13 close associates: छत्तीसगढ़ के पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और उनके 13 करीबियों पर इनकम टैक्स की छापेमारी के बाद अब आईटी का शिकंजा और कसता जा रहा है. आईटी अधिकारी ने सरगुजा कलेक्टर को पत्र लिखकर अमरजीत भगत के 13 करीबियों की संपत्तियों की जानकारी मांगी है. यानी अब आईटी इन सभी लोगों की अवैध संपत्तियों का ब्यौरा जुटा रही है.
13 करीबियों पर आईटी का शिकंजा
IT asked for property details from Amarjeet Bhagat and his 13 close associates: बता दें कि आईटी ने अंबिकापुर कलेक्टर को पत्र लिखकर भगत के करीबी 13 लोगों की संपत्ति का ब्योरा मांगा है. इस संबंध में विभाग ने पिछले 5 वर्षों में जमीन की खरीद-बिक्री की जानकारी मांगी है. इसके साथ ही रियल एस्टेट या अन्य प्रॉपर्टी में निवेश से हुए मुनाफे का ब्यौरा भी मांगा गया है. इनकम टैक्स की टीम ने 13 लोगों के घरों पर छापेमारी की थी, जिनसे ये ब्योरा मांगा गया है.
आईटी ने 2.5 करोड़ रुपये जब्त किए थे
बता दें कि आयकर विभाग ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता अमरजीत भगत और अन्य के खिलाफ की गई तलाशी के दौरान 2.5 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और आभूषण जब्त किए थे. ये छापेमारी 31 जनवरी को रायपुर, सरगुजा, सीतापुर (सरगुजा जिला) और रायगढ़ जिले में 25 स्थानों पर की गई थी.
छापेमारी में अधिकारियों को कुछ नहीं मिला- अमरजीत भगत
IT asked for property details from Amarjeet Bhagat and his 13 close associates: इस बीच आदिवासी समुदाय से आने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता भगत ने छापेमारी के बाद कहा था कि आयकर विभाग की छापेमारी उन्हें परेशान करने की कोशिश थी और अधिकारियों को कुछ नहीं मिला. भगत ने कहा कि गरीब आदमी को परेशान किया जा रहा है. इस बीच कार्रवाई के तीसरे दिन पूर्व मंत्री भगत अपनी छत पर योग करते नजर आये.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS