देश - विदेशस्लाइडर

7 घंटे तक स्‍पेस में टहलते रहे 2 अंतरिक्ष यात्री, क्‍या था मकसद? Nasa ने शेयर किया वीडियो, आप भी देखें

इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन (ISS) जिसे अंतरिक्ष यात्रियों का दूसरा घर भी कहा जाता है, पृथ्‍वी से कई किलोमीटर ऊपर अंतरिक्ष में अपने मिशनों को अंजाम दे रहा है। ISS पर रहने के दौरान अंतरिक्ष यात्री समय-समय पर स्‍पेसवॉक करते हैं। स्‍पेसवॉक करना कोई मामूली बात नहीं। इसमें कई बार चुनौतियां भी आती हैं। इसी साल अगस्‍त में एक स्‍पेसवॉक के दौरान रूसी अंतरिक्ष यात्री के स्‍पेससूट में प्रॉब्‍लम आ गई थी। समय रहते इसका पता चल गया, वरना उनकी जान पर बन आती। अब अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) ने एक वीडियो रिलीज किया है। इसमें दो अंतरिक्ष यात्रियों को स्‍पेसवॉक करते हुए देखा जा सकता है। इनकी स्‍पेसवॉक का क्‍या मकसद था, आइए जानते हैं।

नासा ने बताया है कि अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री जोश कसाडा (Josh Cassada) और फ्रैंक रुबियो (Frank Rubio) को स्‍पेसवॉक के दौरान सोलर एैरे, जोकि सौर पैनलों का कलेक्‍शन होता है, उसे इंस्‍टॉल करने का काम सौंपा गया था। एलन मस्‍क की कंपनी स्‍पेसएक्‍स (SpaceX) के ड्रैगन कार्गो क्राफ्ट ने इस सोलर एैरे को वहां पहुंचाया था। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Show More
Back to top button