स्लाइडर

IREDA shares: 2 महीने से कम समय में ₹32 से छलांग लगाकर हुआ ₹200 के पार, देखें डिटेल्स

[ad_1]

नई दिल्ली:IREDA Share Price. देश में सोलर एनर्जी को बढ़ावा लगातार किया जा रहा है, जिससे शेयर बाजार लिस्टेड कंपनियों के स्टॉक तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। तो इस सरकारी कंपनी का शेयर लगातार तहलका मचाता जा रहा है। जी हां हम यहां पर बात कर रहे हैं इरेड़ा के बारे में। कंपनी को शेयर बाजार में लिस्टेड हुए अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं। आपको बता दें कि कंपनी का यह शेयर 47 दिन में ही ₹32 से लेकर ₹200 के पार पहुंच गया है।



दरअसल आप को बता दें कि इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डिवेलपमेंट एजेंसी (IREDA) को शेयर मार्केट में लिस्टेड ज्यादा दिन नहीं हुए है, जिससे कंपनी  इरेडा के शेयर सिर्फ 47 दिन में ही 32 रुपये से बढ़कर 200 रुपये के पार पहुंच गया है। अगर आप ने इस कंपनी के शेयर पर दांव लगाया हैं, तो निवेशकों की जमकर कमाई हुई होगी।

IREDA के शेयर भांव 47 दिन में ही 32 रुपये से बढ़कर 200 रुपये के पार गया है, जिससे कंपनी के शेयर अपने 32 रुपये के आईपीओ प्राइस से 6.5 गुना रिटर्न दे दिया है, वही कंपनी का शेयर 5 फरवरी 2024 यानि की आज 52 हफ्ते के नए हाई  204.80 रुपये पर पहुंच गए हैं, जानकारी के लिए आप को बता दें कि कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 49.99 रुपये है।

Panchayat 3: पंचायत 3 कब होगा रिलीज, कहां चले सचिव जी कंधे पर बैग टांगे? जानिए रिलीज डेट

Hero Splendor Plus सिर्फ 30 हजार में भरोसेमंद साथी, किफायती कीमत, शानदार माइलेज!



30 से 32 रुपये के प्राइस बैंड पर कंपनी का आईपीओ

वही आप को ध्यान दिला दें कि इरेडा (IREDA) का आईपीओ 30 से 32 रुपये के प्राइस बैंड था। जिससे कंपनी के आईपीओ में शेयर 32 रुपये पर निवेशकों को मिले थे। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन जोरदार हुआ कि लिस्टिंग के बाद से कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी पकड़ी, जिससे अब अपने सबसे हाई और कम कम समय में ही 200 रुपए के पार चल गया है। वही इरेडा 21 नवंबर 2023 को खुला था और यह 23 नवंबर तक ओपन रहा, जिससे निवेशकों का इरेडा का आईपीओ इतना पंसद आया कि कंपनी के शेयर की लिस्टिंग 50 रुपये पर हुई।





[ad_2]

Show More
Back to top button