देश - विदेश

iQoo ने लॉन्च किया 16GB तक रैम और 5500mAh बैटरी वाला Neo 9s Pro+ स्मार्टफोन, जानें कीमत

iQoo Neo 9s Pro+ स्मार्टफोन को गुरुवार, 11 जुलाई को Neo सीरीज के लेटेस्ट मॉडल के रूप में लॉन्च किया गया। Vivo के सब-ब्रांड का लेटेस्ट स्मार्टफोन 16GB तक रैम और 1TB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज से लैस आता है। इसमें 144Hz LTPO रिफ्रेश रेट वाला OLED डिस्प्ले मिलता है। स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट पर काम करता है और इसे पावर 5,500mAh बैटरी से मिलती है। कंपनी का कहना है कि फोन में AI फीचर्स से लैस Android 14-बेस्ड OriginOS 4 शामिल है। Neo 9s Pro+ अपनी सीरीज का चौथा मॉडल है। कंपनी इस सीरीज में वेनिला मॉडल के साथ Neo 9 Pro और Neo 9s Pro लॉन्च कर चुकी है।
 

iQoo Neo 9s Pro+ price, availability

iQoo Neo 9s Pro+ को पांच वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके बेस 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,999 (लगभग 34,500 रुपये) है। इसके 12GB + 512GB कॉन्फिगरेशन की कीमत CNY 3,399 (करीब 39,000 रुपये) रखी गई है। अन्य तीन वेरिएंट्स 16GB + 256GB, 16GB + 512GB और 16GB + 1TB कॉन्फिगरेशन में आते हैं, जिनकी कीमत क्रमश: CNY 3,299 (करीब 38,000 रुपये), CNY 3,699 (लगभग 42,600 रुपये) और CNY 4,099 (करीब 47,150 रुपये) है। फोन को स्टार व्हाइट, फाइटिंग ब्लैक और ब्ल्फ ब्लू (सभी चीनी भाषा से अनुवादित) कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
 

iQoo Neo 9s Pro+ specifications

डुअल सिम iQOO Neo 9S Pro+ Android 14-बेस्ड OriginOS 4 के साथ शिप होगा। इसमें AI फीचर्स मौजूद होने की बात भी कही गई है। स्मार्टफोन में 6.78-इंच 1.5K OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 144Hz LTPO रिफ्रेश रेट और 1,400 nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। फोन Qualcomm के फ्लैगशिप Snapdragon 8 Gen 3 SoC पर काम करता है, जिसके साथ बेहतर गेमिंग के लिए कंपनी का सेल्फ-डेवलप्ड iQoo Q1 चिप जोड़ा गया है।

iQOO Neo 9S Pro+ में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेसन (OIS) सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल Sony IMX921 मेन सेंसर और 50-मेगापिक्सल सेकंडरी अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए लेटेस्ट iQoo स्मार्टफोन में 16-मेगापिक्सल फ्रंट शूटर है।

iQoo Neo 9s Pro+ में 5,500mAh बैटरी मिलती है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी ने इस फोन में 6K VC कूलिंग सिस्टम दिया है। फोन में 3D अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल किया है। फोन में कॉपीराइटिंग, स्क्रीन रिकॉग्निशन सहित कई अन्य AI फीचर्स को शामिल किया गया है।

Show More
Back to top button