इस बार IPL में MP से मिलेगा कप्तान: KKR ने अय्यर पर लगाया सबसे बड़ा दांव, आईपीएल के तीसरे महंगे प्लेयर हैं
IPL 2025 KKR Shreyas Iyer Captain: आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछली बार चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं किया। ऐसे में टीम की कप्तानी के लिए अभी तक किसी नाम का खुलासा नहीं हुआ है।
टीम भी अपने पत्ते नहीं खोल रही है, लेकिन इस टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर को कप्तान बनाने की चर्चा है। अगर वेंकटेश को केकेआर का कप्तान बनाया जाता है तो आईपीएल को इंदौर ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश से भी अपना पहला कप्तान मिल जाएगा।
इस बीच कप्तानी को लेकर पूछे गए सवाल का समर्थन करते हुए वेंकटेश ने कहा कि, आईपीएल फ्रेंचाइजी का नेतृत्व कौन नहीं करना चाहेगा। अगर मुझे कप्तानी का मौका मिलता है तो मुझे खुशी होगी। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा।
वेंकटेश आईपीएल के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं
सैयद मुश्ताक अली क्रिकेट टूर्नामेंट में रजत पाटीदार की कप्तानी में खेल रहे ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपए में खरीदा है। वे ऋषभ पंत (27 करोड़) और श्रेयस अय्यर (26.75 करोड़) के बाद आईपीएल 2025 के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। 2024 में केकेआर के लिए आईपीएल जीतने वाले श्रेयस अय्यर को इस बार पंजाब किंग्स ने खरीदा है।
वेंकटेश को पहले केकेआर ने रिलीज कर दिया था। नीलामी में उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रखा गया था। लेकिन, केकेआर ने 2021 से उनके साथ आईपीएल खेल रहे वेंकटेश को 12 गुना ज्यादा कीमत देकर रिटेन किया। इसलिए वेंकटेश को केकेआर का कप्तान बनाए जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
इन इशारों से समझें कि वेंकटेश कप्तान बनने के कितने करीब हैं
इससे पहले 29 नवंबर को पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने ट्वीट किया था कि, वेंकटेश अय्यर पर केकेआर द्वारा 23.75 करोड़ रुपये खर्च करना उनकी कप्तानी की पुष्टि करता है। उन्हें अपने एमपी कोच चंद्रकांत पंडित के समर्थन से मदद मिलेगी। अय्यर के पास बड़ा मौका है।
ये 6 पॉइंट भी हैं खास
- केकेआर के हेड कोच चंद्रकांत पंडित का कप्तानी को लेकर समर्थन। चंद्रकांत पंडित एमपी टीम के हेड कोच रहते हुए रणजी ट्रॉफी जीत चुके हैं।
- केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर वेंकटेश को अपने लिए लकी मानते हैं। उन्होंने वेंकटेश के टीम में चुने जाने से पहले ही उनके संकेत भी दे दिए हैं।
- एक इंटरव्यू में वेंकटेश ने कहा था, ‘मैं टीम का लीडर बनना चाहता हूं। मैं तय करना चाहता हूं कि मैं किस क्रम में खेलूं, टीम का कौन सा खिलाड़ी कब आए।
- इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सभी टीमें किसी भारतीय खिलाड़ी को कप्तान बनाने की रणनीति पर काम कर रही हैं।
- अजिंक्य रहाणे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रह चुके हैं और चेन्नई से भी खेल चुके हैं। लेकिन, अय्यर 2021 से लगातार केकेआर से जुड़े हुए हैं।
कप्तानी का अनुभव
कोच दिनेश शर्मा कहते हैं, ‘वेंकटेश में कप्तानी के सभी गुण हैं। हालांकि उन्होंने राज्य स्तरीय टीम में एमपी की कप्तानी नहीं की है, लेकिन वे ऑलराउंडर हैं, इसलिए उन्हें गेंदबाजी और बल्लेबाजी में संतुलन बनाने का अनुभव है। टीम को साथ लेकर चलने की कला भी उनमें है। वे बहुत जल्दी हाइपर नहीं होते, बहुत सोच-समझकर फैसले लेते हैं। वेंकटेश को सिर्फ संभाग स्तर पर कप्तानी का अनुभव है। उन्होंने रणजी या मुश्ताक अली जैसे राज्य स्तरीय मैचों में कप्तानी नहीं की है। ऐसे में आईपीएल में अपनी कप्तानी में भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों को एक साथ खिलाना उनके लिए चुनौतीपूर्ण होगा।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS