IPL 2022 Auction Live: शिखर धवन ऑक्शन में बिकने वाले पहले खिलाड़ी बने, पंजाब ने 4 गुना महंगे में खरीदा, जानिए कितने करोड़ में बिके

बेंगलुरु. आईपीएल 2022 (IPL 2022) का मेगा ऑक्शन शुरू हो चुका है. भारत के शिखर धवन (Shikhar Dhawan) नीलामी में बिकने वाले पहले खिलाड़ी बने. उन्हें पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने 8.25 करोड़ रुपए में खरीदा. उनका बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए था. यानी वे 4 गुना महंगे बिके. ऑक्शन में 15 देश के 600 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं.
पहले दिन लगभग 161 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. नीलामी से पहले 10 टीमों ने 33 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. हर टीम में न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 खिलाड़ी हो सकते हैं. इस बार हर टीम खिलाड़ियों को खरीदने पर 90 करोड़ रुपए खर्च कर सकती हैं. ऐसे में नीलामी पर कुल 900 करोड़ रुपए खर्च होने की संभावना है.
ACCIDENT BREAKING: शादी से लौट रहे दोस्तों की नहर में डूबी तेज रफ्तार कार, 3 लोगों की मौके पर मौत
शिखर धवन पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का हिस्सा थे. उन्होंने खरीदने के लिए पंजाब किंग्स, दिल्ली और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच अच्छी जंग देखी गई. लेकिन अंत में वे पंजाब के साथ जुड़े. उन्हें पिछले सीजन में 5.2 करोड़ रुपए मिले थे. यानी उन्हें लगभग 3 करोड़ रुपए का फायदा मिला. वे मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के साथ ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं.
ससुर ने किया कुदाल से कत्ल: एक ही घर में अलग रहती थी बहू, लिपाई के दौरान हुआ था झगड़ा, आरोपी गिरफ्तार
36 साल के शिखर धवन का रिकॉर्ड टी20 में बेहद शानदार रहा है. वे 300 पारियों में 8775 रन बना चुके हैं. 2 शतक और 63 शतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 125 का है. पिछले सीजन में उन्होंने पृथ्वी शॉ के साथ मिलकर दिल्ली कैपिटल्स को शानदार शुरुआत दिलाई थी. हालांकि टी20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी.
पंजाब किंग्स की टीम हालांकि कभी भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है. ऐसे में टीम इस बार अच्छे खिलाडियों को अपने साथ जोड़ना चाहेगी. टीम ने सिर्फ 2 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. कप्तान केएल राहुल ने टीम का साथ छोड़ दिया है. वे अब तक लखनऊ के कप्तान हैं.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001