जनजातीय संस्कृति औऱ खेल महोत्सव: हीरा सिंह श्याम के गृहग्राम में 5 मार्च से इंटर स्टेट फुटब़ॉल टूर्नामेंट, श्याम ने कहा- लोगों को जोड़ना और संस्कृति को बढ़ावा देना ही उद्देश्य
ग्राम जोड़ो अभियान: रोजाना शाम को शैला, करमा, ददरिया समेत कई कार्यक्रम होंगे, कई राज्यों के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा- हीरा सिंह

पुष्परागढ़। राजेंद्रग्राम अतंर्गत अमगवां गांव में ग्राम जोड़ो अभियान के तहत अंतर्राजीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 5 मार्च से किया जा रहा है. इसे लेकर पुष्पराजगढ़ समेत अन्य राज्यों के खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. ये आय़ोजन ग्राम जोड़ो अभियान के तहत किया जा रहा है. ये टूर्नामेंट अनूपपुर भाजपा जिला महामंत्री और जिला पंचायत सदस्य हीरा सिंह की मौजदूगी में हो रहा है. इस मैच में लड़कियां भी हिस्सा लेंगी औऱ अपने खेल की प्रतिभा दिखाएंगी.
हीरा सिंह श्याम ने MP-CG TIMES से कहा कि टूर्नामेंट शुभारंभ कार्यक्रम में सांसद हिमाद्री सिंह, प्रभारी कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ हर्षल पंचोली, एडिशनल एसपी समेत कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे, जो युवाओं को उत्साहवर्धन करेंगे.
हीरा सिंह ने कहा कि ये आयोजन हर साल कराते हैं. ग्राम जोड़ो अभियान के तहत हो रहा. अंतर्राजीय फुटबॉल टूर्नामेंट में कई राज्यों के खिलाड़ी शामिल होंगे, जिसमें उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड़ और ओडिशा के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इनके रहने खाने का व्यवस्था समिति के द्वारा किया गया है. इस आयोजन में कई सांस्कृतिक आयोजन भी कराए जाएंगे.
श्याम ने MP-CG TIMES से बातचीत में बताया कि ग्राम जोड़ो अभियान के तहत स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए टूर्मामेंट का आय़ोजन कराया जा रहा है, जिसमें शैला, करमा, ददरिया समेत कई सांस्कृतिक आयोजन शाम को कराए जाएंगे, जिससे दूर से आए लोगों को यहां की रीति रिवाज के बारे में जानकारी मिलेगी.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि स्थानीय स्व सहायता समूह की महिलाओं का स्टॉल भी लगाया जाएगा, जिसमें टोमेटो सॉस, अगरबत्ती, कोदो राइस समेत कई स्टॉल लगाए जाएंगे, जिससे जो लोग आएगे, उन्हें इस स्टॉल के माध्यम से व्यापार की भी जानकारी मिलेगी.
जगतगुरु माऊली सरकार फुटबाल टूर्नामेंट क्लब के मुाबिक अमगवां में समल्लित होने वाली संभावित टीमों में चर्चा, अंबिकापुर, कोरबा, कटनी, शहडोल, किरगी, भालूमाड़ा, सिहोर, डिंडौरी, चोड़ी पोंड़ी, रायपुर, बिलासपुर, सम्बलपुर (ओडिशा), मनेन्द्रगढ़, अमरावती (महाराष्ट्र), झांसी (उत्तरप्रदेश), सतना की टीम शामिल है.
इसके अलावा लड़कियों की टीम में यहां खेल में शामिल होने वाली हैं, जिसमें बाणसागर, सतना, रायपुर, अंबिकापुर, मैहर, बैकुंठपुर का नाम शामिल है. पहली बार पुष्पराजगढ़ में लड़कियों फुटबाल खेलने के शामिल हो रही हैं.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001