स्लाइडर

MP News: भोपाल में थिंक-20 से जुड़े देश-विदेश के बुद्धिजीवी कल से करेंगे विमर्श, सीएम शिवराज रहेंगे मौजूद

विस्तार

जी-20 के अंतर्गत थिंक-20 से जुड़े बुद्धिजीवी 16 और 17 जनवरी को यहां समूह के एजेंडे पर विमर्श करेंगे। इसमें ‘पर्यावरण सम्मत जीवन शैली-नैतिक मूल्य तथा सुमंगलमय युक्त वैश्विक सुशासन’  विषय पर देश और विदेश से आए मंत्रियों और विषय-विशेषज्ञों द्वारा विचार-मंथन किया जाएगा। कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में हो रही इस बैठक के पहले दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और समापन समारोह में राज्यपाल मंगूभाई पटेल शामिल होंगे।

जी-20 की दो दिवसीय बैठक के पहले दिन उद्घाटन सेशन के मुख्य वक्ता एडीबीआई टोक्यो, जापान के डीन और सीईओ टेत्सुशी सोनोबे होंगे। विशेष वक्ता इंडोनेशिया के राजनीतिक कार्य, विधि, सुरक्षा एवं नेशनल डेवलपमेंट प्लानिंग मंत्रालय के उप मंत्री स्लेमेट सोएदारसोनो, भारत से जी-20 के मुख्य समन्वयक हर्षवर्धन शृंगला एवं नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी होंगे। इस सेशन का विषय प्रवर्तन डायरेक्टर जनरल, रिसर्च एण्ड इन्फार्मेशन सिस्टम फॉर डेवलपिंग कन्ट्रीज (आरआईएस) सचिन चतुर्वेदी और टी-20 चेयर एण्ड डायरेक्टर जनरल एमपीआईडीएसए एम्बेसडर सुजोन चिनाय करेंगे। 

कुष्ठ रोगियों के परिजनों के आवासों का निरीक्षण 

चौहान ने आशाग्राम पहुंचकर वहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनने वाले 66 कुष्ठ रोगियों के परिजनों के निर्माणाधीन आवास का निरीक्षण भी किया।  इस दौरान मुख्यमंत्री ने  निर्माणाधीन आवासों में घूम-घूम कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता का परीक्षण कर मकान के निर्माण कार्य की प्रशंसा की

Source link

Show More
Back to top button