मध्यप्रदेश

1 लाख मछुआरों के क्रेडिट कार्ड बनाने के निर्देश, 365 दिनों में मत्स्य विभाग का करेंगे कायाकल्प- मंत्री सिलावट

सभी जिलों में शुक्रवार को मछुआ क्रेडिट कार्ड के लिए विशेष शिविर लगेंगे- मंत्री सिलावट

भोपाल। जल संसाधन,मछुआ कल्याण और मत्स्य विकास विभाग मंत्री तुलसी राम सिलावट ने कहा की आने वाला एक साल काम के लिए महवपूर्ण है. इस साल में विभाग का हर स्तर पर कायाकल्प किया जाएगा. उपलब्धि के साथ मछुआरों को इसका लाभ दिलाया जाए. कोरोना काल में सभी प्रकार के काम रुक गए थे विभागीय गतिविधि भी स्थगित थी. इससे मछुआरों की आय भी प्रभावित हुई है.

MP में 12 साल की लड़की से रेप: हैवान ने पहले पूछा- मामी घर में है, बच्ची के न कहते ही दिया कर दिया कुकर्म

इस वर्ष 2022 को काम के लिए सही समय है इस वर्ष में प्रदेश का मछली पालन और उसका उत्पादन को उच्चतम स्तर पर ले जाना है. उसके बाद का साल चुनाव का साल रहेगा इसके लिए जरूरी है की विभाग के सभी अधिकारी प्राण और प्रण से लग जाए, मुछुआरों के क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए सभी अधिकारी प्राथमिकता के साथ काम करे और दिसंबर तक एक लाख मछुआरों के क्रेडिट कार्ड बनाए जाए. मार्च 22 तक लक्षित सभी मछुआरों को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराए जाए.

MP में 12 साल की लड़की से रेप: हैवान ने पहले पूछा- मामी घर में है, बच्ची के न कहते ही दिया कर दिया कुकर्म

मछुआरों की आय में वृद्धि के लिए जरूरी है विभाग मछली पालन में नवाचार को अपनाया और नई तकनीक से मछली पालन किया जाए उसके लिए मछुआरों को प्रशिक्षित किया जाए और उसके लिए मार्केट भी उपलब्ध कराया जाये. जिले में बेहतर काम करने वाले अधिकारियो को प्रदेश स्तर पर सम्मान करेंगे.

कुएं में प्यार का अंत: MP में लापता प्रेमी जोड़े का कुएं में मिला शव, इस वजह से परिवार को मंजूर नहीं था रिश्ता

मंत्री सिलावट ने कहा की सभी जिले प्रतिस्पर्धा के साथ काम करे और सबसे अच्छा काम करने वाले अधिकारियो को प्रदेश स्तर पर सम्मान किया जाएगा. मार्केट डिमांड के अनुसार मछली उत्पादन को किया जाए, जिससे मार्केट में तुरंत ग्राहक मिल जाए और मछुआरों की आय और जीवन स्तर में बेहतरी की जा सके.

MP में 12 साल की लड़की से रेप: हैवान ने पहले पूछा- मामी घर में है, बच्ची के न कहते ही दिया कर दिया कुकर्म

प्रदेश में भोपाल जिले के अतिरिक्त सभी जिलों में मछली उत्पादन कम है. इस नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा की उत्पादन को बढ़ाया जाए और उत्पादन में 50 प्रतिशत तक की वृद्धि के लिए कार्ययोजना बनाकर काम करे. 2022 तक 50 हजार टन से अधिक का उत्पादन बढ़ाना होगा.

MP ACCIDENT: दोस्त के साथ महंगी स्पोर्ट्स बाइक में घूमने निकली थी युवती, दर्दनाक सड़क हादसे में गई जान

संचालनालय मत्स्य उद्योग भदभदा रोड स्थित कार्यालय में आयोजित प्रदेश स्तरीय बैठक में संचालक भारत कुशवाह, प्रबंध संचालक पुरुषोत्तम धीमान और विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे. मंत्री सिलावट मत्स्य विभाग के सभी अधिकारियो को निर्देश दिए की मछली उत्पादन बढ़ाने के लिए अपना सर्वोत्तम देने के लिए काम करें, विभाग के काम से कई लोगो की जिंदगी बदल सकते है. सभी मछुआ समितियों को उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रेरित करे ,जिससे उनकी आय में वृद्धि की जा सके.

MP में भीषण सड़क हादसा: खड़े कंटेनर में जा भिड़ी मिनी बस, 3 लोग जिंदा जले, बाहर निकला कंकाल

मंत्री सिलावट ने मछुआ क्रेडिट कार्ड बनाने के निर्देश दिए की प्रदेश के सभी जिलों में बैंको में विशेष शिविर लगाए जाएंगे. इस पर सभी जिलों में शुक्रवार को विशेष कैंप लगाए जाएंगे. जिले के सभी अधिकारी यह भी सुनिश्चित करे की मछुआ समिति में मछुआरे ही संचालित करें. अक्रियाशील समितियों को हटाया जाए ।समितियों को शिकायतों पर कार्रवाई कर उसका त्वरित निराकरण किया जाए.

मंत्री सिलावट ने विभाग द्वारा संचालित योजना का लाभ दिलाने के लिए सभी अधिकारियो को मछुआ समितियों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए गए. साथ ही मछुआ क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए घर घर सर्वे कर कार्ड बनाने के लिए मदद की जाये. सभी मछुआ समितियों के सदस्यों को क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले लाभ के सम्बन्ध में जागरूकता बढ़ाई जाए.

सिलावट ने सीहोर, राजगढ़, रायसेन, विदिशा का बीज उत्पादन कम होने पर नाराजगी व्यक्त की और उत्पादन बढ़ाने इसके साथ ही प्रदेश में हेचरी को बढ़ाने के निर्देश भी दिए. भोपाल के सभी पड़ोस के जिलों एक एक नई हेचरी बनाए जाने के निर्देश दिए. इस वर्ष का मत्स्य उत्पादन 43 हजार टन है इसको इस वर्ष 50 हजार टन तक बढ़ाया जाए.

मंत्री ने प्रदेश में मछली उत्पादन बढ़ाने के लिए नई योजना बनाने के लिए भी अपना सुझाव विभाग के संचालक को भेजने के निर्देश दिए. मछुआरो की आर्थिक उन्नति और मछली उत्पादन बढ़ाने के लिए योजना बनाई जा सके.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button