पुष्पराजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अचानक क्यों पहुंचे कलेक्टर ? ओपीडी से लेकर शौचालय रूम तक का लिया जायजा, मरीजों की रिपोर्ट में लेटलतीफी, बार-बार चक्कर लगवाने पर क्या बोले ?
Inspection of Pushprajgarh Community Health Center Collector Harshal Pancholi: अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने शुक्रवार को जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने एकीकृत परामर्श एवं जांच केंद्र, ओपीडी कक्ष, एएनसी कक्ष, दवा वितरण केंद्र, पैथोलॉजी कक्ष, एक्स-रे कक्ष, आयुष्मान कक्ष, ड्रेसिंग रूम, शौचालय कक्ष, इंजेक्शन कक्ष सहित विभिन्न कक्षों का जायजा लिया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था का विस्तृत निरीक्षण करते हुए उन्होंने ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए। आयुष्मान कक्ष के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड बनाने की स्थिति की जानकारी प्राप्त की तथा निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत में डोर-टू-डोर सर्वे कराकर 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं। लाभार्थियों को मोबिलाइज किया जाए।
इस दौरान कलेक्टर ने दवा वितरण केंद्र का निरीक्षण किया तथा दवा वितरण हेतु संधारित रजिस्टर का भी अवलोकन किया। जिसमें आज दोपहर 12:00 बजे तक 15 मरीजों तथा कल 22 मरीजों को दवा वितरित की गई। इस दौरान कलेक्टर ने ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को ओपीडी एवं पैथोलॉजी में जांच की सुविधा कम समय में उपलब्ध कराई जाए। जिससे वह समय पर जांच रिपोर्ट डॉक्टर को दिखाकर दवा वितरण केंद्र से दवा प्राप्त कर सकें।
उन्होंने कहा कि एक ही कॉमन रजिस्टर संधारित किया जाए तथा बेहतर लिस्टिंग की जाए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पैथोलॉजी कक्ष का भी निरीक्षण किया तथा जांच रजिस्टर का अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि ओपीडी में जांच के लिए आने वाले मरीजों की रिपोर्ट जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाए, जिससे वह समय पर अपना इलाज कराकर घर लौट सकें।
इस दौरान कलेक्टर ने ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ में ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे मरीज को संपूर्ण जांच सहित अंतिम उपचार मिल सके। जिससे उसे बार-बार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चक्कर न लगाने पड़ें।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS