

सांकेतिक फोटो
– फोटो : social media
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
यह भी पढ़ें… Chhattisgarh Olympic: कबड्डी खिलाड़ी की मौत; CM बोले-खेल-खेल में हो जाती हैं दुर्घटनाएं, 4 लाख मुआवजे की घोषणा
(रायगढ़ में भी कबड्डी खिलाड़ी मैच के दौरान हुआ था घायल।)
रायपुर के प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था इलाज
इन दिनों छत्तीसगढ़ में स्थानीय और पंरपरागत खेलों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं चल रही हैं। इसी के तहत माकड़ी विकासखंड में भी शुक्रवार को महिला कबड्डी का मैच था। इसमें ग्राम मांझीबोरंड निवासी शांति मंडावी पत्नी उमेश मंडावी भी हिस्सा लेने के लिए पहुंची थी। खेल के दौरान शांति बुरी तरह से चोटिल हो गई। इसके बाद उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां हालत गंभीर देख परिजन उसे इलाज के लिए रायपुर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले गए थे।
अस्पताल की एंबुलेंस खराब, प्रबंधन बोला-खुद ले जाओ
कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान शांति मंडावी चोट लगने से बेहोश हो गई थी। उसके परिजन निजी वाहन से उसे कोडागांव के अस्पताल लेकर गए। जहां से उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया। अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि सरकारी एंबुलेंस 108 खराब है। आप अपनी व्यवस्था से लेकर जाएं। इसके बाद निजी व्यवस्था कर शांति के पति उमेश मंडावी और परिजन उसे लेकर रायपुर पहुंचे। जहां एक निजी अस्पताल में रात करीब 11 बजे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मुख्यमंत्री ने चार लाख मुआवजे की घोषणा की
बताया जा रहा है कि उपचार के दौरान शनिवार को शांति ने दम तोड़ दिया। उसकी मौत की सूचना पर जिला प्रशासन के अधिकारी भी महिला के गृह ग्राम परिजनों से मिलने के लिए पहुंचे। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी महिला खिलाड़ी शांति मंडावी की मौत पर शोक जताया है। उन्होंने परिवारजनों के लिए दुख व्यक्त करते हुए चार लाख रुपए आर्थिक सहायतादेने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिवारजनों को सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
यह भी पढ़ें…छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आगाज: CM भूपेश बने कबड्डी में रेफरी, लंगड़ी, भौंरा, कंचा भी खेला
( ठंडा राम मालाकार-फाइल फोटो)
रायगढ़ में अस्पताल ले जाते हुए खिलाड़ी ने तोड़ा था दम
इससे पहले भी 11 अक्तूबर को रायगढ़ में घरघोड़ा क्षेत्र के भालूमार में ओलंपिक की कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ी ठंडा राम मालाकार (35) घायल हो गया था। वह सिर के बल गिरा और गंभीर चोट आ गई। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे रायगढ़ रेफर कर दिया। इसके बाद जिला अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन सड़क खराब होने के चलते करीब एंबुलेंस को साढ़े चार घंटे लग गए। इस दौरान ठंडा राम ने तमनार पाली घाट मार्ग पर रास्ते में दम तोड़ दिया।
BJP ने खिलाड़ी की मौत पर जताया था विरोध
रायगढ़ में खिलाड़ी की मौत के बाद BJP नेता और पूर्व IAS ओपी चौधरी ने विरोध जताया था। उन्होंने बिना सुविधा के आयोजकों पर कार्रवाई करने की बात कहते हुए मुख्यमंत्री से अपनी चार मांगे रखी थीं। इनमें कहा गया था कि वहां बिना मैट और स्वास्थ्य सुविधा के कबड्डी खिलाई जा रही थी। ऐसे में आयोजकों पर कार्रवाई हो। युवक के परिवार को 50 लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी दें। ओलंपिक खिलाड़ियों का बीमा कराया जाए और टूटी सड़क के लिए जिम्मेदारों पर कार्रवाई हो।
6 जनवरी तक चलेंगी प्रतियोगिताएं
यह प्रतियोगिता 6 अक्तूबर से शुरू हुई हैं और 6 जनवरी 2023 तक चलेंगी। इनमें गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ और लंबी कूद को शामिल किया गया है। ओलंपिक में सबसे पहले राजीव युवा मितान क्लब स्तर के आयोजन 6 अक्तूबर से 11 अक्तूबर तक हुए हैं। अब जोन स्तर के 15 से 20, विकासखंड स्तर पर 27 अक्तूबर से 10 नवंबर, जिला स्तर पर 17 से 26 नवंबर, संभाग स्तर पर 5 दिसंबर से 14 दिसंबर और राज्य स्तर पर 28 दिसंबर से 6 जनवरी तक खेला जाएगा।
विस्तार
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के दौरान अब महिला कबड्डी खिलाड़ी की मौत हो गई। कोंडगांव में हो रहे मैच के दौरान शुक्रवार को मैदान में घायल हो गई थी। उसे रायपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान शनिवार दोपहर को दम तोड़ दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महिला खिलाड़ी की मौत पर दुख जताते हुए चार लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की है। तीन दिन पहले भी एक कबड्डी खिलाड़ी की रायगढ़ में मौत हो गई थी। वह भी मैदान में घायल हुआ था।
Share this:
- Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp
- Click to share on X (Opens in new window) X
- Click to share on Telegram (Opens in new window) Telegram
- More
- Click to print (Opens in new window) Print
- Click to email a link to a friend (Opens in new window) Email
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window) LinkedIn
- Click to share on Reddit (Opens in new window) Reddit
- Click to share on Tumblr (Opens in new window) Tumblr
- Click to share on Pinterest (Opens in new window) Pinterest
- Click to share on Pocket (Opens in new window) Pocket