स्लाइडर

MP News: गांव में घुसा घायल चीतल, ग्रामीणों की मदद से वन कर्मियों ने किया इलाज, जंगल में छोड़ा गया

विस्तार

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में लगातार बाघों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन उसके अलावा अन्य जंगली जानवर भी बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में उमरिया जिले के वन परिक्षेत्र के भरौला गांव के एक खेत में अचानक चीतल आ गया। ग्रामीणों ने सजगता के साथ चीतल को पकड़ लिया है। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी है। जानकारी लगते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और चीतल का रेस्क्यू कर उसका इलाज करवाया गया है, उसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया है।

हालांकि वन विभाग की टीम ने चीतल का रेस्क्यू किया और देखा कि चीतल घायल हुआ था उसके ऊपर कई जगह चोट के निशान थे। जिसको देखकर यह अंदाज लगाया गया है कि चीतल को कुत्तों ने खदेड़ा होगा। तब वह अपनी जान बचाकर जंगल से खेतों में आ गया है। इसके बाद ग्रामीणों ने उसको पकड़ कर वन विभाग को दे दिया।

Source link

Show More
Back to top button