Infinix Hot 20 5G स्मार्टफोन सीरीज 1 दिसंबर को भारत में होगी लॉन्च
कंपनी के Twitter एकाउंट पर नई स्मार्टफोन सीरीज के बारे में टीजर शेयर किया गया है। इन स्मार्टफोन्स की बिक्री Flipkart के जरिए की जाएगी। Infinix Hot 20 5G के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले मॉडल को हाल ही में चुनिंदा देशों में लॉन्च लगभग 180 डॉलर के प्राइस पर लॉन्च किया गया था। Infinix Hot 20 Play के प्राइस के बारे में जानकारी नहीं मिली है।
Infinix Hot 20 5G के स्पेसिफिकेशंस
यह एंड्रॉयड 12-बेस्ड XOS 10.6 पर चलता है और इसमें 6.6 इंच फुल-HD+ डिस्प्ले और 120Hz का रिफ्रेश रेट है। इसमें MediaTek Dimensity 810 SoC प्रोसेसर दिया गया है। इसके डुअल रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है और 18W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।
Infinix Hot 20 Play के स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टफोन में 6.82 इंच HD+ (720 x 1,640 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले और 90Hz का रिफ्रेश रेट है। इसमें ऑक्टाकोर MediaTek Helio G37 SoC प्रोसेसर 4GB RAM और अधिकतम 128GB की स्टोरेज के साथ है। इसके डुअल रियर कैमरा में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा। इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है। Infinix Hot 20 Play में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें 6,000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।
पिछले महीने इंटरनेशनल मार्केट में Infinix Zero Ultra 5G लॉन्च किया गया था। इसमें 180W थंडर चार्ज, 120Hz वाटरफॉल डिस्प्ले और 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर दिया गया है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें MediaTek Dimensity 920 SoC है। इसका प्राइस 256GB के स्टोरेज वेरिएंट के लिए लगभग 520 डॉलर है। Infinix ने इस स्मार्टफोन को 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें 5GB तक RAM को बढ़ाया जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।