MP BREAKING: स्टील कारोबारी की पत्नी ने गीजर के पाइप में लगाई फांसी, मायके वालों ने लगाए ये इल्जाम

इंदौर में एक स्टील कारोबारी की पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से अवसाद में थी और उसका इलाज चल रहा था।
वहीं मृतका संगीता के परिजनों का कहना है कि बेटी को दमाद प्रताड़ित कर रहा था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है। फिलहाल लसूड़िया पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गीजर के पाइप में लगाई फांसी
संगीता ने आत्महत्या करने के लिए बाथरूम में लगे गीजर के पाइप में फंदा डाला और झूल गई। जब वह काफी देर तक बाथरूम के बाहर नहीं आई तो बेटा आवाज देने लगा।
काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला, तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर संगीता फंदे पर लटकी मिली। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
20 साल पहले हुई थी शादी
संगीता और नितेश की 20 साल पहले शादी हुई थी, दोनों के बीच अन बन थी। पुलिस को एक डायरी भी मिली है, जिसमे संगीता ने तनाव से जुड़ी बातों का जिक्र किया है।
मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है, जबकि ससुराल पक्ष का कहना है कि प्रताड़ना का आरोप गलत है। पुलिस ने फिलहाल घटना स्थल सील कर लिया है। Source link






