स्लाइडर

Indore News:रीजनल पार्क में बनेगा एम्यूजमेंट पार्क, राजवाड़ा देखने के लिए देना होगा बीस रुपये शुल्क

विस्तार

इंदौर से जुड़े दो बड़े फैसले मंगलवार को हुए। महापौर परिषद ने 30 एकड़ में फैले रीजनल पार्क में एम्यूजमेंट पार्क बनाने की मंजूरी दी, जबकि पुरातत्व विभाग ने राजवाड़ा के प्रवेश शुल्क में बढ़ौत्री की है। अब पर्यटकों को राजवाड़ा देखने के लिए 20 रुपये चुकाना होंगे। विदेशी पर्र्यटकों को 400 रुपये देना होंगे। इसके अलावा एक दो दिन में राजवाड़ा में लाइट एंड साउंड शो भी शुरु होगा।

महापौर परिषद की बैठक मंगलवार को छह घंटे से ज्यादा चली और 100 से ज्यादा प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। रीजनल पार्क में पीपीपी मॉडल पर एम्यूजमेंट पार्क का विषय आया तो एमआईसी मेंबरों ने कहा कि ठेकेदार पार्क के दूसरे हिस्से की जिम्मेदारी भी संभाले और प्रवेश शुल्क भी यथावथ रखे। एम्यूजमेंट पार्क में वाटर स्लाईड, आधुनिक झूले, फूड जोन सहित अन्य गतिविधियां रहेगी। उधर पुरातत्व विभाग ने 20 करोड़ की लागत से संवारे गए राजवाड़ा को जनता के लिए खोल दिया है। पहले दस रुपये प्रवेश शुल्क लिया जाता था, अब शुल्क बढ़ाकर बीस रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा प्रतिदिन लाइट एंड साउंड शो भी वहां चलेगा।

इंडोर स्पोटर्स काम्प्लेक्स बनेगा

एमआईसी बैठक में पंचम की फेल का नाम बदलकर श्री बालीनाथ नगर किया गया। इसके अलावा सुभाष नगर में नगर निगम के गोदामों को हटाकर इंडोर स्पोटर्स काम्पेक्स बनाने पर सहमति बनी।  इसके अलावा बालदा काॅलोनी का नाम भी बदलकर  बालकृष्ण काॅलोनी किया गया। बिलावली तालाब में स्पोटर्स गतिविधियों की संभावना देखते हुए योजना बनाने की बात कहीं गई।  खजराना चौराहे पर ब्रिज के लिए नर्मदा लाइन शिफ्ट करने के टेंडर को मंजूरी दी गई। इस काम को जल्दी करने को कहा गया, ताकि ब्रिज निर्माण जल्दी शुरू हो सके। 

Source link

Show More
Back to top button