स्लाइडर

Indore News: चालीस साल बाद इंदौर में एयर इंडिया का ऑफिस बंद

शहर से जब गिनती की उड़ानें थी, तब भी उसमें एयर इंडिया की उड़ान शामिल रहती है। इस एयरलाइंस का शहर से बरसों पुराना नाता है। ४० वर्षों से इस कंपनी का दफ्तर इंदौर में संचालित होता था। फिलहाल दफ्तर रेसकोर्स रोड पर था, लेकिन उसे अब बंद कर दिया गया।

इंदौर में एयर इंडिया का दफ्तर बंद

इंदौर में एयर इंडिया का दफ्तर बंद
– फोटो : amar ujala

विस्तार

इंदौर में एकमात्र एयर लाइंस कंपनी एयर इंडिया का ऑफिस संचालित होता था, लेकिन अब वह भी बंद कर दिया गया। 40 साल बाद ऑफिस बंद करने की बड़ी वजह यह मानी जा रही है कि अब उड़ानों के टिकट ज्यातर यात्री ऑनलाइन ले लेते हैं या एजेंटों से करा लेते हैं। ऐसे में कंपनी के दफ्तर की उपयोगिता कम बची थी। अन्य एयरलाइंस कंपनियों की तरह एयर इंडिया का काउंटर इंदौर एयरपोर्ट पर ही रहेगा।

शहर से जब गिनती की उड़ानें थी, तब भी उसमें एयर इंडिया की उड़ान शामिल रहती थी। इस एयर लाइंस का शहर से बरसों पुराना नाता है। 40 वर्षों से इस कंपनी का दफ्तर इंदौर में संचालित हो रहा था। यह दफ्तर रेसकोर्स रोड पर था, लेकिन उसे अब बंद कर दिया गया। कंपनी ने दफ्तर के बाहर यात्रियों के लिए दफ्तर हमेशा के लिए बंद होने का नोटिस भी लगा दिया है। एयर इंडिया ने ही शहर में दुबई के लिए पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू की थी। अब शारजाह के लिए भी उड़ान शुरू होने वाली है।

अब एयरपोर्ट पर रहेगा काउंटर

ट्रेवल्स एजेंट ऑफ इंडिया मध्य प्रदेश चैप्टर के चेयरमेन हेमेंद्र सिंह जादौन के अनुसार कंपनी ने सभी एजेंटों को भी दफ्तर बंद होने की जानकारी दी है। अब कंपनी का काउंटर एयरपोर्ट परिसर में रहेगा। यात्री वहीं से टिकट संबंधी जानकारी ले सकते हैं।

उडानों का समर शेड्यूल जारी

26 मार्च से उड़ानों का समर शेड्यूल जारी हुआ है। इंदौर को 14 नई उड़ानें मिली हैं। समर शेड्यूल में कुल 88 उड़ानें शहर से संचालित होंगी। इंदौर से चार नए शहर सूरत, उदयपुर, राजकोट और शिर्डी की उड़ान शामिल हैं। अभी इंदौर से 74 उड़ानें रोज संचालित होती हैं। 26 अक्तूबर तक लागू रहने वाले समर शेड्यूल में 88 नई उड़ानें शामिल रहेंगी। इंदौर से सभी नई उड़ानें इंडिगो एयर लाइंस संचालित करेगी। 

Source link

Show More
Back to top button