जुर्मनई दिल्लीमध्यप्रदेशस्लाइडर

क्राइम पेट्रोल देखकर कत्ल की कहानी: कातिल बच्चों से कहता था तेरी मां को मार दूंगा, जानिए कत्लकांड की सीक्रेट स्टोरी ?

Indore Murder Suicide Case; Tarachand Khatri Wife: मध्य प्रदेश के इंदौर में पत्नी की हत्या कर आत्महत्या करने वाला बुजुर्ग ताराचंद खत्री पिछले कई सालों से क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया जैसे सीरियल देखता था। वह अपने बच्चों से कहता था- तुम्हारी मां को चाकू मार दूंगा। कैंची से मार दूंगा।

Indore Murder Suicide Case; Tarachand Khatri Wife: एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया- ताराचंद 20 साल से कोई काम नहीं कर रहा था। वह घर पर ही रहता था। उसके बेटे बिजनेस करते हैं, वे उसका खर्च उठा रहे थे।

Indore Murder Suicide Case; Tarachand Khatri Wife: ताराचंद बीड़ी और शराब पीता था। क्राइम सीरियल देखने से उसमें हिंसक प्रवृत्ति बढ़ गई थी, इसलिए परिवार वालों ने घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए थे।

मामला इंदौर के अन्नपूर्णा इलाके की सिल्वर पैलेस कॉलोनी का है। यहां 04 अप्रैल को ताराचंद खत्री (70) ने अपनी पत्नी सीमा खत्री (65) की कैंची से हत्या कर दी। फिर घर की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।

बेटी से कहा- तुम नीचे जाकर देखो

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह ने बताया- ताराचंद के बेटे हरीश की जूतों की दुकान है। शुक्रवार सुबह वह दुकान पर गया था। बहू कूड़ा फेंकने घर से बाहर आई। सास सीमा की आवाज सुनकर वह अंदर भागी। उसने देखा कि ससुर ताराचंद ने सास पर कैंची से हमला कर दिया था।

Indore Murder Suicide Case; Tarachand Khatri Wife: जब उसने बीच-बचाव किया तो ताराचंद सीढ़ियों की तरफ भागा। वह छत पर गया और नीचे कूद गया। घटना के समय ताराचंद की एक बेटी तीसरी मंजिल पर थी। आवाज सुनकर वह भी नीचे भागी। जाते-जाते ताराचंद ने कहा- तुम नीचे जाकर देखो।

आपराधिक गतिविधियों ने उसे उकसाया होगा

Indore Murder Suicide Case; Tarachand Khatri Wife: सिंह ने बताया- ताराचंद हिंसक स्वभाव का था। वह जो सीरियल देखता था, उसमें आपराधिक गतिविधियां दिखाई जाती थीं। ऐसी चीजों ने उसे उकसाया होगा। संभवत: इसी वजह से उसने पत्नी की हत्या की होगी।

Indore Murder Suicide Case; Tarachand Khatri Wife: वह जानता था कि अपराधी का क्या होता है। इन चीजों को देखकर उसने वारदात को अंजाम देने के बाद आत्महत्या कर ली।

बेटे ने कहा- सुबह से रात तक देखते थे क्राइम सीरियल

Indore Murder Suicide Case; Tarachand Khatri Wife: ताराचंद खत्री के बेटे हरीश ने बताया- घर में पिता के लिए अलग कमरा था। वहां सीसीटीवी कैमरा लगा था। वे रोजाना सुबह से रात तक क्राइम पेट्रोल जैसे सीरियल देखते थे।

Indore Murder Suicide Case; Tarachand Khatri Wife: वे 15-20 साल से घर पर ही थे। पहले उनकी राजवाड़ा के पास होजरी की दुकान थी। हम उनके लिए घर पर कई पैकेट बीड़ी भी लाए थे।

Indore Murder Suicide Case; Tarachand Khatri Wife: हरीश ने बताया- कुछ साल पहले पिता ने शराब पीने के लिए पैसे जुटाने के लिए घर का एलपीजी सिलेंडर बेच दिया था। वे रोजाना बीड़ी के पैसे मांगते थे, इसलिए हम घर पर कई पैकेट बीड़ी लाए थे। हर दिन उन्हें एक पैकेट और माचिस दी जाती थी।

बेटे ने बताया कि पिता का व्यवहार काफी समय से ऐसा ही था। कई बार लोगों ने कहा कि उन्हें घर से निकाल दो, लेकिन उन्हें नहीं निकाला गया। अगर उन्हें निकाल दिया जाता तो यह घटना नहीं होती।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button