स्लाइडर

पर्यावरण संरक्षण से हर साल 40 करोड़ रुपए कमाएगा इंदौर नगर निगम

इंदौर स्थित एशिया का सबसे बड़ा बायो गैस प्लांट

इंदौर स्थित एशिया का सबसे बड़ा बायो गैस प्लांट
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार

नगर निगम इंदौर पर्यावरण संरक्षण से कमाई करने वाला देश का नंबर वन शहर बन चुका है। दो साल पहले नगर निगम ने बायो गैस प्लांट के कार्बन क्रेडिट से जो कमाई शुरू की थी वह दस करोड़ रुपए से अधिक की हो चुकी है। वहीं दूसरी ओर जलूद सोलर प्लांट से निगम को हर साल 20 करोड़ रुपए कार्बन क्रेडिट से मिलेंगे और दस करोड़ रुपए से अधिक का बिजली का खर्च बचेगा। इस तरह निगम हर साल 40 करोड़ रुपए सिर्फ पर्यावरण संरक्षण से ही कमाएगा। 

कार्बन क्रेडिट से कैसे पैसे कमा रहा निगम

निगम ने दो साल पहले शहर के कचरे से बायो सीएनजी बनाना शुरू किया था। इस सीएनजी से शहर में बसें भी चलाई जाती हैं। कचरे से मिथेन उत्पन्न होती है जो पर्यावरण के लिए नुकसानदायक है। निगम ने इस कचरे को बायो गैस में बदला और मिथेन का उत्सर्जन कम किया। इस तरह निगम ने कार्बन क्रेडिट कमाया। इस कार्बन क्रेडिट को अंतरराष्ट्रीय वॉलेंट्री कार्बन मार्केट में बेचकर निगम दस करोड़ रुपए से अधिक कमाता है। इस पूरे प्रोजेक्ट को निगम के लिए ईकेआई एनर्जी कंपनी संभालती है। यह कंपनी कार्बन क्रेडिट के मामले में दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी कंपनी है। 

बजट में 40 करोड़ का लाभ देगा सोलर प्रोजेक्ट 

जलूद में नर्मदा के पानी को पहुंचाने के लिए प्रोजेक्ट लग रहा है। यहां पर बहुत अधिक बिजली लगेगी। इस बिजली की पूर्ति के लिए निगम सोलर प्रोजेक्ट ला रहा है। इस प्रोजेक्ट की वजह से निगम को दस करोड़ रुपए सालाना की बिजली कम खरीदना पड़ेगी। इससे निगम के बजट में सीधे दस करोड़ रुपए का लाभ होगा। वहीं इस प्रोजेक्ट के कार्बन क्रेडिट से 20 करोड़ रुपए की कमाई होगी। 

पर्यावरण को भी लाभ, हमें भी फायदा

इंदौर ने सस्टेनेबल डवलपमेंट के क्षेत्र में इतिहास रच दिया है। हाल ही में इंदौर ने देश का पहला लोकल अर्बन बॉडी का ग्रीन बॉन्ड लांच किया है। जिसमें देशभर के लोगों ने 600 करोड़ से अधिक का निवेश किया है। इससे हम जलूद में सोलर प्रोजेक्ट लगाएंगे। हमारी कोशिश है कि हम पर्यावरण संरक्षण से अधिक से अधिक लाभ ले सकें। जलूद के सोलर प्लांट से हमें 20 करोड़ रुपए से अधिक का कार्बन क्रेडिट लाभ होगा।  

– पुष्यमित्र भार्गव, महापौर, इंदौर 

प्राइवेट कंपनियां में भी खुला कमाई का नया जरिया

इन्फाइनाइट एन्वॉयरमेंटल सॉल्यूशन के सीईओ सुमित सिंघवी ने बताया कि इंदौर की कंपनियां देशभर में कार्बन क्रेडिट के मामले में सबसे अच्छा काम कर रही हैं। यह कंपनियां न सिर्फ कार्बन का उत्सर्जन कम कर रही हैं बल्कि इससे अच्छी खासी कमाई भी कर रही हैं। कार्बन क्रेडिट कमाने वाली कंपनियों को इसे बेचकर न सिर्फ अंतरराष्ट्रीय बाजार में आर्थिक लाभ मिलता है बल्कि सरकार से भी उन्हें कई योजनाओं में करोड़ों रुपए का फायदा हो रहा है। 

Source link

Show More
Back to top button