स्लाइडर

इंदौर आकर खुश हुए बिग बी, बोले- देश का सबसे स्वच्छ शहर…अब स्वस्थ शहर भी बने

विस्तार

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को इंदौर में कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल का लोकार्पण किया। उन्होंने अनिल अंबानी, टीना अंबानी और जया बच्चन के साथ अस्पताल का फीता काटा। इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने इंदौर शहर की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इंदौर आकर मुझे आनंद आया। यह देश का सबसे साफ शहर है। मैं चाहता हूं कि इंदौर स्वस्थ शहर भी बने।

बिग बी ने कहा, मुझे अस्पताल के उद्धाटन के लिए इसलिए नहीं चुना गया कि मैं अभिनेता हूं, बल्कि इसलिए कि मैंने सबसे ज्यादा अस्पतालों के दर्शन किए हैं। मेरा कई बार ऑपरेशन हुआ। मुझे भारतीय डॉक्टरों पर बहुत भरोसा है। उन्हीं की वजह से आज मैं जिंदा हूं। भविष्य में भी मुझे अस्पताल की जरूरत पड़ी तो मैं भारतीय डॉक्टरों पर ही भरोसा करूंगा।

15 प्रतिशत लीवर पर जिंदा हूं…

सुपरस्टार अमिताभ ने कहा कि फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान उनके साथ एक हादसा हो गया था, तब उन्हें हिपेटाइटिस वाला रक्त चढ़ गया। उस वजह से उनका 15 प्रतिशत लीवर ही काम करता है, लेकिन उन्होंने जांच कराई, सही समय पर इलाज कराया और आज वह जिंदा हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि समय पर जांच जरूरी है।

टीना की आंखों में आए आंसू

वहीं, इस मौके पर टीना अंबानी की आंखें भर आईं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए टीना ने कहा, मेरे लिए यह भावनात्मक पल है। हमने वर्ष 2009 में मुंबई में अस्पताल शुरू किया था, अब हमने मध्यप्रदेश में अस्पताल की शुरुआत की है। अपनी बात कहते-कहते टीना की आंखों में आंसू भी आ गए। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल के लिए इंदौर सबसे सही शहर  है। ये शहर न्यू इंडिया की इबारत लिख रहा है। देश के सबसे साफ शहर को हमने अस्पताल खोलने के लिए चुना है।

मरीज हंसते हुए जाएं, तो मन को खुशी होती है…

दिवंगत धीरूभाई अंबानी की पत्नी कोकिलाबेन अंबानी ने भी वर्चुअली इस कार्यक्रम में जुड़ीं। कोकिलाबेन ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए महत्वपूर्ण है। इंदौर में हमने आधुनिक अस्पताल खोला है। अस्पताल खुलने के बाद आज टीना का सपना पूरा हो गया। कोकिलाबेन ने कहा कि अस्पताल में लोग रोते हुए आते हैं, लेकिन हंसते हुए जाएं, तो मन को खुशी होती है। हमारी यही कोशिश होगी।

अस्पताल में 20 मिनिट तक घूमे बिग बी

अमिताभ बच्चन ने फीता काटने के बाद नौ मंजिला अस्पताल का मुआयना भी किया। वह आईसीयू यूनिट, ओटी, लैब में गए। इस दौरान टीना अंबानी उन्हें अस्पताल की खूबियों के बारे में बताती रहीं।

Source link

Show More
Back to top button