स्लाइडर

सिलिकॉन वैली समेत दुनिया की शीर्ष कंपनियों में इंदौरी टैलेंट की धाक

विस्तार

इंदौर के युवाओं में बहुत प्रतिभा है और सिलीकॉन वैली में वे कई बड़े पदों को संभाल रहे हैं। आज समय बदल गया है और इंदौर के युवाओं को बेहतर कॅरियर के लिए सिलीकॉन वैली जाने की जरूरत नहीं है। वे यहीं पर रहकर दुनिया को दिखा सकते हैं कि वे कितने कुशल हैं। यह कहना है डाटासेंटर टेक्नोलॉजी, क्लाउड कंप्यूटिंग और नेटवर्किंग डोमेन में देश की अग्रणी आईटी कंपनी कैलसॉफ्ट सीओओ पराग कुलकर्णी  और इंदौर सेंटर हेड अतुल पुरोहित का। उनकी कंपनी ने इंदौर को अपना पांचवा कार्यालय बनाया है। 

पराग और अतुल ने कहा कि डिजिटल उत्पादों और इंजीनियरिंग सेवाओं में वैश्विक स्तर पर लीडरशिप स्टेटस बनाए रखने के लिए, कैलसॉफ्ट ने देश के दिल इंदौर को चुना है। यहां के इंजीनियर विश्व स्तर के हैं और आने वाले समय में इंदौर पूरी दुनिया के लिए आईटी में मुख्य केंद्र होगा।

बड़ी संख्या में आईटी फील्ड के रोजगार मिलेंगे

दोनों ने कहा कि इंदौर में आईटी फील्ड के रोजगार बड़ी संख्या में मिलेंगे। इसकी शुरुआत हो चुकी है। उनकी कंपनी भी अगले कुछ महीनों में 200 विशेषज्ञों और सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की भर्ती करेगी। कंपनी लगभग 50 चयनित छात्रों को इंटर्नशिप की पेशकश करने के लिए उत्सुक है, ताकि भविष्य के पेशेवरों को तैयार करने के लिए व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया जा सके। कंपनी के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि, पद्मश्री डॉ. दीपक बी. फाटक, आईआईटी इंदौर में बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष व प्रोफेसर एमेरिटस आईआईटी बॉम्बे और विशेष अतिथि डॉ. पी के चंदे, अध्यक्ष, सीएस माइंड एवं एस जीएसआईटीएस, इंदौर मैनिट, भोपाल के पूर्व डायरेक्टर थे।

Source link

Show More
Back to top button