स्लाइडर

Indore News:मेहमानों से नहीं कमाएंगे इंदौर के होटल, कम टैरिफ में देंगे रूम

सार

प्रवासी सम्मेलन विभाग के प्रभारी मनीष सिंह से होटल संचालकों ने मुलाकात की और कहा कि हमनें प्रवासी सम्मेलन के मेहमानों के लिए साढ़े तीन हजार कमरे रखे है।

आयोजन स्थल के आसपास शुरू विकास कार्य

आयोजन स्थल के आसपास शुरू विकास कार्य
– फोटो : amar ujala digital

ख़बर सुनें

शादी ब्याह, पर्यटन के कारण दिसंबर जनवरी में शहर के होटलों की बुकिंग अच्छी खासी है और चार माह पहले की तुलना में टैरिफ भी बढ़ा हुआ है,लेकिन शहर के होटल संचालको ने तय किया है कि प्रवासी सम्मेलन के दौरान वे कम टैरिफ पर ही रूम देंगे। थ्री स्टार होटल का रूम 3 हजार रुपये पांच सितारा होटलों के रूम अधिकमत पांच से सात हजार रुपये में मिल जाएंगे। सबसे बड़े इवेंट को देखते हुए जनवरी में होटलों की बुकिंग पर रोक लगा दी गई थी। जिसे दो तीन दिन बाद हटा लिया जाएगा। प्रवासी सम्मेलन विभाग के प्रभारी मनीष सिंह से होटल संचालकों ने मुलाकात की और कहा कि हमनें प्रवासी सम्मेलन के मेहमानों के लिए साढ़े तीन हजार कमरे रखे है। जरुरत होने  पर और भी रूम दे दिए जाएंगे। जनवरी के तीसरे सप्ताह में शहर में विवाह भी काफी है और होटलों में उनके कमरे भी बुक हो रहे है। इसे देखते हुए पहले जनवरी माह की प्री बुकिंग नहीं करने के निर्देश होटल संचालकों को मिले थे। उधर कुछ उद्गोपतियों ने यह प्रस्ताव भी दिया है कि वे कुछ मेहमानों को उनके घरों में रुकवान के लिए भी तैयार है।

सम्मेलन के लिए नही बढ़ाया टैरिफ

इंदौर होटल एसोसिएशन और अफसरों की बैठक में बुकिंग का मुद्दा उठा था। एसोसिएशन अध्यक्ष सुमित सूरी ने कहा कि जनवरी में प्रवासी सम्मेलन के होटल टैरिफ नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है। अक्टूबर नंवबर के टैरिफ के हिसाब से ही रूम दिए जाएंगे। शहर के होटल संचालक भी शहर की ब्रांडिंग करने वाले इस इवेंट व्यावसायिक दृष्टि से नहीं ले रहे है। 15 हजार से लेकर तीन हजार रुपये तक के टैरिफ में सेवन स्टार से फाइव स्टार होटल के रूम दिए जाएंगे,जबकि अभी सीजन रहता है और टैरिफ 20 प्रतिशत तक बढ़ा हुुआ रहता है।

आयोजन स्थल के आसपास शुरू विकास कार्य
प्रवासी सम्मेलन ब्रिलियन्ट कन्वेंशन सेंटर में होना है। बापट चौराहा से सेंटर तक की सड़क को चौड़ा किया जा रहा है। यहां डिवाइडर भी बनाए जा रहे है। यहां के नाले के आसपास भी रिटेनिंग वाल बनाने का काम शुरू हो गया है।

 

विस्तार

शादी ब्याह, पर्यटन के कारण दिसंबर जनवरी में शहर के होटलों की बुकिंग अच्छी खासी है और चार माह पहले की तुलना में टैरिफ भी बढ़ा हुआ है,लेकिन शहर के होटल संचालको ने तय किया है कि प्रवासी सम्मेलन के दौरान वे कम टैरिफ पर ही रूम देंगे। थ्री स्टार होटल का रूम 3 हजार रुपये पांच सितारा होटलों के रूम अधिकमत पांच से सात हजार रुपये में मिल जाएंगे। सबसे बड़े इवेंट को देखते हुए जनवरी में होटलों की बुकिंग पर रोक लगा दी गई थी। जिसे दो तीन दिन बाद हटा लिया जाएगा। प्रवासी सम्मेलन विभाग के प्रभारी मनीष सिंह से होटल संचालकों ने मुलाकात की और कहा कि हमनें प्रवासी सम्मेलन के मेहमानों के लिए साढ़े तीन हजार कमरे रखे है। जरुरत होने  पर और भी रूम दे दिए जाएंगे। जनवरी के तीसरे सप्ताह में शहर में विवाह भी काफी है और होटलों में उनके कमरे भी बुक हो रहे है। इसे देखते हुए पहले जनवरी माह की प्री बुकिंग नहीं करने के निर्देश होटल संचालकों को मिले थे। उधर कुछ उद्गोपतियों ने यह प्रस्ताव भी दिया है कि वे कुछ मेहमानों को उनके घरों में रुकवान के लिए भी तैयार है।

सम्मेलन के लिए नही बढ़ाया टैरिफ

इंदौर होटल एसोसिएशन और अफसरों की बैठक में बुकिंग का मुद्दा उठा था। एसोसिएशन अध्यक्ष सुमित सूरी ने कहा कि जनवरी में प्रवासी सम्मेलन के होटल टैरिफ नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है। अक्टूबर नंवबर के टैरिफ के हिसाब से ही रूम दिए जाएंगे। शहर के होटल संचालक भी शहर की ब्रांडिंग करने वाले इस इवेंट व्यावसायिक दृष्टि से नहीं ले रहे है। 15 हजार से लेकर तीन हजार रुपये तक के टैरिफ में सेवन स्टार से फाइव स्टार होटल के रूम दिए जाएंगे,जबकि अभी सीजन रहता है और टैरिफ 20 प्रतिशत तक बढ़ा हुुआ रहता है।

आयोजन स्थल के आसपास शुरू विकास कार्य

प्रवासी सम्मेलन ब्रिलियन्ट कन्वेंशन सेंटर में होना है। बापट चौराहा से सेंटर तक की सड़क को चौड़ा किया जा रहा है। यहां डिवाइडर भी बनाए जा रहे है। यहां के नाले के आसपास भी रिटेनिंग वाल बनाने का काम शुरू हो गया है।

 

Source link

Show More
Back to top button