Indore Himalaya Coach And Bus Body Builders Godown Fire Accident: MP के इंदौर में एक निजी कंपनी के गोदाम में आग लग गई। घटना लसूड़िया स्थित एसआर कंपाउंड हिमालय बस बॉडी बिल्डिंग के गोदाम में हुई। आग लगने के बाद कई धमाके भी सुनाई दिए। कई किलोमीटर दूर से धुआं उठता दिखाई दे रहा है।
Indore Himalaya Coach And Bus Body Builders Godown Fire Accident: सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हैं। यहां बस में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल रखा हुआ था। डीजल के कई टैंक भी रखे हुए थे। इससे आग और फैल गई।
थर्माकोल शीट से फैली आग
Indore Himalaya Coach And Bus Body Builders Godown Fire Accident: मौके पर मौजूद गोदाम मालिक मनीष यादव ने बताया कि वह खाना खाने गए थे, इसी दौरान शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी थर्मोकोल शीट पर गिरी, जिससे आग लग गई और वहां रखे अन्य कच्चे माल में भी फैल गई।
बसों की बॉडी बनाने का होता है काम
Indore Himalaya Coach And Bus Body Builders Godown Fire Accident: फायर ब्रिगेड अफसरों के मुताबिक यहां बसों की बॉडी बनाने का काम होता है। हादसे के वक्त कुछ वाहन भी अंदर थे। आग लगने से वे भी जलकर राख हो गए।
Indore Himalaya Coach And Bus Body Builders Godown Fire Accident: करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन अंदर से अभी भी धुआं निकल रहा है। फिलहाल आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS