छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

सोता सिस्टम और जागता माफिया ! खनिज संपदा की मची लूट, राजनीतिक रसूख से चल रहे अवैध रेत खदानें, सरकार को करोड़ों का चूना, किसके सह पर मलाई छान रहा माफिया ?

गिरीश जगत, गरियाबंद। वाह रे सिस्टम औऱ वाह रे सेटिंग. यहां माफिया जाग रहा है और प्रशासन सो रहा है. रेत माफिया बेहिसाब धरती का दोहन कर रहा है. सरकारी संपदा लूट रहा है. सरकार को करोड़ों का चना लगा रहा है, लेकिन मजाल है कि माफिया पर सरकारी आंंच आ जाए. अब भी कई रेत खदानों में धड़ल्ले से रेत माफिया अवैध तरीके से रेत निकाल रहा है. माफिया मलाई छान रहा है और जिम्मेदार आंख पर पट्टी बांध के बैठे हैं. कार्रवाई के नाम पर महज झुनझुना थमाया जाता है. सरकारी अफसरों का काम ग्रामीणों को करना पड़ता है. सरकारी तंत्र बेबस होकर बैठा है. खनिज संपदा का बेहिसाब दोहन जारी है.

ये गरियाबंद है साहब: यहां नेता, माफिया और सिस्टम मिलकर चला रहे अवैध रेत खदान! राजस्व वाली खदानें बंद, सेटिंग वाले ने पकड़ी रफ्तार, पढ़िए रसूखदार का करप्शन फॉर्मूला

दरअसल, गरियाबंद में राजनीतिक रसूख से रेत की अवैध खदानें धड़ल्ले से जारी है. पथर्री समेत कई जगहों पर अवैध तरीके से खदानें हैं, जहां माफिया बेखौफ रेत निकाल रहा है. MP-CG टाइम्स की खबर के बाद प्रशासन हरकत में आया, लेकिन कुछेक जगह कार्रवाई करके फिर एसी दफ्तर में बैठकर हवा खाने लगे. सरकारी सिस्टम और माफिया से हताश होकर अवैध खदान पर ग्रामीणों ने धावा बोल दिया.

पुष्पराजगढ़ में बौना पड़ा सिस्टम ? बेखौफ है खनन माफिया, क्रेशरों के अनगिनत अवैध खदानें, खेत हो गए बंजर, सड़क पर उतरे ग्रामीण, कलेक्टर के जांच आदेश को ठेंगा ?

MP-CG टाइम्स की खबर के बाद पथर्री के ग्रामीणों ने अवैध रेत खदानों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. ग्रामीण हेमू साहू,महाजन ध्रुव के नेतृत्व में 100 से ज्यादा ग्रामीणों ने पथर्री रेत घाट पहुंच कर चेन माउंटेन से हो रहे अवैध खुदाई को बंद कर दिया. ग्रामीण अफसरों के कार्रवाई नहीं करते तक प्रदर्शन जारी रखने की बात कह थी, ठेकेदार को भेंडरी के रकबे का आबंटन हुआ है, लेकिन वह नियम को ताक में रख कर मजदूरों के बजाए मशीन से खनन करवा रहा है.

कौन निगल गया पठार का पत्थर ? बड़ीतुम्मी पंचायत को मिला ठेंगा, खनिज संपदा लूट डाला माफिया, न किसानों और न गांव का हुआ भला, जानिए करतूतों पर क्या बोले अफसर ?

वहीं इसके पहले माइनिंग अफसरों की टीम ने चौबे बांधा में चल रहे अवैध खदान पहूंच चेन माउंटेन को सील किया था. लीज की अवधी खत्म होने के बावजूद इस खदान में दूसरे जिले के एक कांग्रेस विधायक के वरद हस्त प्राप्त नेता इस खदान का संचालन कर रहा था. रोजाना 2 लाख से भी ज्यादा की कमाई इस अवैध खदान से हो रही थी.

4 माफियाओं का एनकाउंटर में खेल खत्म: फोर्स ने 23 द‍िनों में म‍िट्टी में म‍िलाया, राणा-असद के बाद दुजाना ढेर, जानिए पूरी डिटेल

कूकदा के खदान से नहर डैमेज

रसूखदारों के फेहरिस्त में अब सबसे बड़ा नाम कूकदा के खदान संचालन कराने वालों के नाम सामने आ रहा है. पांडुका थाने के बाजू से कूकदा पिकवियर के नहरों को डैमेज करते हुए यहा रेत से भरी बड़ी गाड़ियां निकलती हैं. वहां चेन माउंटेन से बेधङ्क खनन कराया जा रहा है. भारी हो हल्ला व पंचायत के विरोध के बाजूद इस खदान में कार्रवाई के लिए प्रशाशन की सांस फूल रही हैं. बताते हैं यहां अगर कार्रवाई हुई तो प्रशासन के अन्य कमजोरियों की कलई खुल जाएगी.

MP-CG टाइम्स की खबर का बड़ा असर: ये स्टोन क्रेशर सील, अवैध भंडारण और अवैध खनन, बारूदी धमाकों से धरती को बनाया खाई, पुष्पराजगढ़ SDM के एक्शन से हड़कंप, कानूनी रडार में 5 क्रेशर, हलक पर अटकी माफिया की सांसें

पीतई बंद में नर्सरी उजड़ रहा

किसी भी रेत खदान संचालन के लिए एन जी टी के निर्देश के मुताबिक पौध रोपण कराना अनिवार्य है, लेकिन प्रतिबंध में चल रहे अवैध खदान के कारण यहां लगी सरकारी नर्सरी चौपट हो रही है. खनन के चलते कटाव का दायरा इतना बढ़ गया है कि बारिश आते ही नर्सरी में लगाए पेड़ इस बार बह जाएंगे.

ये गरियाबंद है साहब: यहां नेता, माफिया और सिस्टम मिलकर चला रहे अवैध रेत खदान! राजस्व वाली खदानें बंद, सेटिंग वाले ने पकड़ी रफ्तार, पढ़िए रसूखदार का करप्शन फॉर्मूला

एक राम प्यारी, स्टाफ भी अधूरी 

अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के पीछे पहली वजह राजनीतिक दबाव तो है ही, लेकिन दूसरी वजह स्टाफ की कमी का होना है. प्रभारी खनिज माइनीग अधिकारी फागुलाल नागेश ने कहा की जहा भी अवैध संचालन हो रहा है. सभी जगह बारी बारी से कार्रवाई करेंगे, क्योंकि हमारे पास संसाधन और स्टाफ की कमी है. जिले में खनिज विभाग में 16 पद स्वीकृत है,लेकिन निरक्षक, मान चित्रकार, सिपाही व अन्य स्टाफ समेत अब भी 8 पद रिक्त हैं.

बारूदी धमाके से दहला पुष्पराजगढ़ ! बिना परमिशन पत्थर खदान में हैवी ब्लास्टिंग, थर्रा उठा इलाका, खौफ के साए में गांव, CG में क्रेशर MP में खदान, कलेक्टर साहब…पहाड़ का पहाड़ निगल गया माफिया ?

इसके चलते फील्ड में अवैध कार्य को रोकना हो या नए खदान के लिए फाइल त्यार करना हो, दोनो ही काम बाधित होते हैं. फील्ड करने के लिए 90के दशक का एक पुरानी जीप है, जिसकी मरम्मत हर माह कराना पड़ता है. इसी रामप्यारी से 250 किमी में फैले जिले का दौरा विभाग करता है.

पुष्पराजगढ़ में टायर के नीचे नियम-कानून ! क्रेशरों के ओवरलोड हाईवा को ‘कमीशन’ की हरी झंडी, माफिया से सांठगांठ, धड़ल्ले से दौड़ रहे ट्रक, कलेक्टर की नाराजगी को ठेंगा, क्या ‘चढ़ावे’ पर मौन बैठा विभाग ?

आधा करोड़ की जुर्माना वसूली_

गैर राजनीतिक प्रभाव वाले इलाके व परिवाहन करने में विभाग देर नहीं करता. अधूरे संसाधन के बावजूद कार्रवाई संतोष जनक रहता है. ये हम नही सरकारी आंकड़ा बता रहा है. पिछले वित्तीय वर्ष में 31 मार्च 2023 तक विभाग ने 50 लाख 46420 रुपए का राजस्व वसूला था. सबसे ज्यादा 159 कार्रवाई अवैध परिवहन के थे. इस केस में 31 लाख 86940 रुपए की वसूली कार्रवाई हुई थी. अवैध भंडारण के खिलाफ चलाए गए मुहिम से 10 लाख जुर्माना वसूला गया था.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Advertisements
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: