ट्रेंडिंग

देश का सर्विस एक्सपोर्ट चालू वित्त वर्ष में 300 अरब डॉलर के लक्ष्य को पार करेगा: पीयूष गोयल

देश का सर्विस एक्सपोर्ट चालू वित्त वर्ष में 300 अरब डॉलर के लक्ष्य को पार करेगा: पीयूष गोयल

नई दिल्ली:

देश का सेवा निर्यात यानी सर्विस एक्सपोर्ट (Services Exports) क्षेत्र काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने मंगलवार को यह बात कही है. गोयल ने कहा कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं (Global Economic Uncertainties) के बावजूद चालू वित्त वर्ष में सर्विस एक्सपोर्ट करीब 20 प्रतिशत बढ़कर 300 अरब डॉलर के लक्ष्य को पार कर जाएगा. उन्होंने कहा कि वस्तुओं के निर्यात की बात की जाए, तो यह क्षेत्र भी तेज वृद्धि दर्ज कर रहा है. दुनिया में मंदी, मुद्रास्फीतिक (Inflation) के दबाव और कमोडिटी (Commodity) की ऊंची कीमतों के बावजूद वस्तुओं का निर्यात अच्छा रहा है. उन्होंने कहा कि इन सब दबावों के बावजूद चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह अप्रैल-दिसंबर में देश का निर्यात नौ प्रतिशत बढ़ा है.

यह भी पढ़ें

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘सर्विस की बात करें, तो हमने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. सर्विस के मामले में हम निर्यात में कम से कम 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करेंगे. हम 300 अरब डॉलर के सर्विस एक्सपोर्ट लक्ष्य को पार कर लेंगे.”

उन्होंने कहा, ‘‘वैश्विक स्तर पर प्रतिकूल परिस्थितियों तथा दुनिया के प्रत्येक हिस्से से दबाव की खबरों के बीच कुल मिलाकर यह एक बहुत ही संतोषजनक साल होगा.” इसके आगे उन्होंने कहा कि सरकार के संरचनात्मक सुधारों तथा ‘मेक इन इंडिया’  (Make In India) और ‘डिजिटल इंडिया’ (Digital India) जैसे कदमों के नतीजे दिखने लगे हैं.

देश का कुल निर्यात (Export) अप्रैल-दिसंबर 2022-23 के दौरान नौ प्रतिशत बढ़कर 332.76 अरब डॉलर हो गया, जबकि आयात (Import) 24.96 प्रतिशत बढ़कर 551.7 अरब डॉलर रहा है. चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह में व्यापार घाटा (Trade Deficit ) बढ़कर 218.94 अरब डॉलर हो गया है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 136.45 अरब डॉलर रहा था. पिछले वित्त वर्ष में देश का वस्तुओं का निर्यात 422 अरब डॉलर के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया था.

Featured Video Of The Day

दिल्ली में आज मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का होगा चुनाव, Sharad Sharma की रिपोर्ट

Source link

Show More
Back to top button